• English
  • Login / Register

एमजी विंडसर ईवी का नया टीजर हुआ जारी, इसबार पैनोरमिक ग्लास रूफ की दिखाई गई झलक

प्रकाशित: अगस्त 20, 2024 07:02 pm । भानुएमजी विंडसर ईवी

  • 2K Views
  • Write a कमेंट

MG Windsor EV teased with a panoramic glass roof

  • भारत में एमजी की तीसरी इलेक्ट्रिक कार होगी एमजी विंडसर ईवी
  • इसी पर बेस्ड वुलिंग क्लाउड ईवी में नहीं दिया गया है पैनोरमिक ग्लास रूफ का फीचर
  • पिछली बार सामने आए टीजर में 135 डिग्री रिक्लाइनिंग रियर सीट ,एंबिएंट लाइटिंग और रियर एसी वेंट्स का दिखा था फीचर
  • 15.6 इंच टचस्क्रीन,वायरलेस फोन चार्जर,6 एयरबैग्स और एडीएएस जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं इसमें
  • 50.6 केडल्यूएच का बैटरी पैक दिया जा सकता है इसमें जिसकी अलग हो सकती है एआरएआई क्लेम्ड रेंज
  • 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है इसकी शुरूआती कीमत 

एमजी विंडसर ईवी भारत में एमजी की तीसरी इलेक्ट्रिक कार होगी और काफी समय से इसकी यहां टेस्टिंग की जा रही है। इसके लेटेस्ट टीजर में कंपनी ने पैनोरमिक ग्लासरूफ के फीचर की झलक दिखाई है। क्या खास है  इस फीचर में? ये आप जानेंगे आगे:

टीजर में क्या दिखा खास?

MG windsor EV will get a massive glass roof

कंपनी की ओर से हाल ही में जारी किए गए वीडियो में इसमें एक फिक्स्ड पैनोरमिक ग्लासरूफ दिखाई गई है। इस ग्लास रूफ के रहते केबिन में अच्छी खासी रोशनी अंदर आती है जिससे केबिन काफी प्रीमियम नजर आता है। ये एक फिक्स्ड रूफ होती है और मास मार्केट कारों में मिलने वाली सनरूफ की तरह​ खुलती नहीं है। ऐसी ही ग्लासरूफ हुंडई की प्रीमियम और महंगी कार हुंडई आयोनिक 5 ईवी में भी दी गई है। बता दें कि विंडसर ईवी जिस कार पर बेस्ड है जो वुलिंग क्लाउड ईवी के नाम से जानी जाती है उसमें ये फीचर नहीं दिया गया है। 

विंडसर ईवी -क्या मिल सकता है इसमें खास

MG Windsor EV in Ladakh

विंडसर ईवी एक क्रॉसओवर बॉडी स्टाइल वाली कार है जिसमें ऑल एलईडी लाइटिंग एलिमेंट्स और क्लीन डिजाइन वाली साइड और रियर प्रोफाइल दी गई है। 

MG Windsor EV gets 135-degree reclining rear seats

इसके इंटीरियर में वुलिंग क्लाउड ईवी की तरह ब्लैक और बैज कलर की केबिन थीम दी गई है। इस नई एमजी इलेक्ट्रिक कार में 15.6-इंच टचस्क्रीन, 8.8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबज फ्रंट सीट्स और एक इलेक्ट्रिक टेलगेट जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। 

MG Windsor EV dashboard

सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और एक 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) का फीचर भी दिया जा सकता है। 

एमजी विंडसर ईवी में 50.6 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया जा सकता है। इसमें सिंगल फ्रंट-व्हील-ड्राइव मोटर दी जा सकती है, जिसका पावर आउटपुट 136 पीएस और 200 एनएम हो सकता है। इंडोनेशिया में एमजी विंडसर इलेक्ट्रिक कार की फुल चार्ज में सर्टिफाइड सीएलटीसी रेंज 460 किलोमीटर है, हालांकि भारत में इसकी एआरएआई रेंज अलग हो सकती है।

संभावित लॉन्च, प्राइस और कंपेरिजन

एमजी ने घोषणा की है कि वह इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को फेस्टिव सीजन के दौरान लॉन्च करेगी। इसकी कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसे एमजी जेडएस ईवी से अफोर्डेबल जबकि टाटा नेक्सन ईवी और महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी से प्रीमियम ऑप्शन के तौर पर पेश किया जाएगा।

was this article helpful ?

एमजी विंडसर ईवी पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on एमजी विंडसर ईवी

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience