एमजी एस्टर एसयूवी 11 अक्टूबर को होगी लॉन्च
प्रकाशित: अक्टूबर 07, 2021 04:50 pm । सोनू । एमजी एस्टर
- 1.9K Views
- Write a कमेंट
एमजी एस्टर की प्राइस 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
- एमजी एस्टर पांच वेरिएंट्सः स्टाइल, सुपर, स्मार्ट, शार्प और सेव्वी में मिलेगी।
- कुछ डीलरशिप ने इसकी अनऑफिशियल बुकिंग शुरू कर दी है।
- इसमें 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन की चॉइस मिलेगी।
- इस गाड़ी में पैनोरमिक सनरूफ, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और एडीएएस जैसे फीचर दिए जाएंगे।
एमजी एस्टर की लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। इस अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी कार को भारत में 11 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। कार के प्रति लोगों के रूझान को देखते हुए कुछ डीलरों ने इसकी अनऑफिशियल बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी है।
एस्टर एसयूवी पांच वेरिएंट्सः स्टाइल, सुपर, स्मार्ट, शार्प और सेव्वी में मिलेगी। यहां देखिए इसके वेरिएंट वाइज इंजन और ट्रांसमिशन कॉम्बिनेशन की जानकारीः-
पावरट्रेन |
वेरिएंट |
1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल (6-स्पीड एटी के साथ) |
सुपर, स्मार्ट, शार्प और सेव्वी |
1.5-लीटर पेट्रोल (6-स्पीड एमटी के साथ) |
स्टाइल, सुपर, स्मार्ट, और शार्प |
1.5-लीटर पेट्रोल सीवीटी |
सुपर, स्मार्ट, शार्प और सेव्वी |
- इसके बेस मॉडल स्टाइल में केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा।
- एमजी इस गाड़ी के टॉप मॉडल सेव्वी में किसी भी इंजन के साथ मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं देगी।
- मिड वेरिएंट्स सुपर, स्मार्ट और शार्प में दोनों इंजन की चॉइस मिलेगी। 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ इसमें सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा।
एस्टर कार में दो पेट्रोल इंजनः 1.3 लीटर टर्बोचार्ज्ड और 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड की चॉइस मिलेगी। इसका टर्बो इंजन 140 पीएस की पावर और 220 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा, वहीं नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन का पावर आउटपुट 110पीएस/144एनएम होगा। टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा जबकि नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 8-स्पीड सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा।
एमजी की इस कॉम्पैक्ट एसयूवी कार में 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर दिए जाएंगे। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे फीचर मिलेंगे। एस्टर में सेगमेंट फर्स्ट एडीएएस फीचर भी मिलेगा जिसमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग और लैन कीप असिस्ट जैसे फंक्शन शामिल होंगे। इसके अलावा इसमें सेगमेंट फर्स्ट रोबोट टायप पर्सनल एआई असिस्टेंट भी दिया जाएगा जो कार में बैठे व्यक्ति के बोलने पर उसकी तरफ टर्न होगा और इंसानों जैसे फेस रिएक्शन देगा। यह आपके वॉइस कमांड भी मानेगा।
भारत में एमजी एस्टर की प्राइस 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में इस फोर व्हीलर गाड़ी का कंपेरिजन किया सेल्टोस, स्कोडा कुशाक, हुंडई क्रेटा, फोक्सवैगन टाइगन, रेनो डस्टर, मारुति एस-क्रॉस और निसान किक्स से होगा।
यह भी पढ़ें : तस्वीरों के जरिये डालिए एमजी एस्टर के इंटीरियर पर एक नज़र