• English
  • Login / Register

एमजी एस्टर एसयूवी की फीचर लिस्ट आई सामने, हुंडई क्रेटा की टक्कर में जल्द होगी लॉन्च

प्रकाशित: अगस्त 26, 2021 12:07 pm । स्तुतिएमजी एस्टर

  • 2.1K Views
  • Write a कमेंट

MG Astor

  • एमजी एस्टर में पैनोरमिक सनरूफ, वायरलैस फोन चार्जिंग और पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए जाएंगे।
  • इस कॉम्पेक्ट एसयूवी कार में एडीएएस टेक्नोलॉजी मिलेगी जिनमें अडेप्टीव क्रूज़ कंट्रोल और फॉरवर्ड कोलिजन अलर्ट जैसे फीचर्स शामिल होंगे।
  • एस्टर कार की फ्रंट ग्रिल अंतरराष्ट्रीय मार्केट में मिलने वाली ज़ेडएस की ग्रिल से अलग होगी।
  • एमजी एस्टर के भारतीय वर्जन में 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिए जाएंगे।
  • भारत में इस गाड़ी की प्राइस 12 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

एमजी मोटर इंडिया अपनी अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी एस्टर में दी जाने वाली एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) टेक्नोलॉजी से पर्दा उठा चुकी है। अब इस एसयूवी कार में दी जाने वाली फीचर लिस्ट हमारे हाथ लगी है। तो चलिए जानते हैं कि इस कार में क्या कुछ ख़ास मिलेगा:-

  • 6-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
  • रेन-सेंसिंग वाइपर्स
  • बूमरैंग शेप्ड फुल एलईडी हेडलैंप्स
  • 9-एलिमेंट एलईडी डीआरएल (स्टैंडर्ड)
  • 3 स्टीयरिंग मोड
  • एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले (स्टैंडर्ड)
  • रियर वॉशर, वाइपर और डिफॉगर (स्टैंडर्ड)

अनुमान है कि कंपनी इस कॉम्पैक्ट एसयूवी कार में पैनोरमिक सनरूफ, 10.1-टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलैस चार्जिंग और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें दे सकती है। पैसेंजर सेफ्टी के लिए एस्टर में छह एयरबैग्स, 360-डिग्री कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

एमजी एस्टर में लेवल 2 एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) टेक्नोलॉजी भी दी जाएगी जिसमें अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप और डिपार्चर असिस्ट, हाई बीम असिस्ट और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसे फीचर्स शामिल होंगे। यह सेगमेंट की पहली कार होगी जिसमें यह सभी फीचर्स मिलेंगे।

अनुमान है कि एस्टर के भारतीय वर्जन में 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो 163 पीएस की पावर और 230 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम हो सकता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा। इसके अलावा इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी दिया जा सकता है। फेसलिफ्ट ज़ेडएस (एस्टर यूके वर्जन) में दो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस: 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल (111 पीएस/160 एनएम) और 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड (106 पीएस/141 एनएम) दिए गए हैं। इसमें 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक का ऑप्शन मिलता है। वहीं, 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

भारत में एमजी एस्टर की प्राइस 12 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी कार को सितंबर तक लॉन्च किया जा सकता है। सेगमेंट में इसका मुकाबला  स्कोडा कुशाक, किया सेल्टोस, हुंडई क्रेटा, फोक्सवैगन टाइगन, रेनो डस्टर, निसान किक्स और मारुति सुजुकी एस-क्रॉस से होगा।

यह भी पढ़ें : एमजी हेक्टर में मिल सकता है एस्टर वाला एडीएएस और एआई फीचर

was this article helpful ?

एमजी एस्टर पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
J
jacob kurian
Aug 26, 2021, 5:06:03 PM

MG please include Ambient lighting at least for top modell

और देखें...
जवाब
Write a Reply
2
Y
yash kotak
Aug 27, 2021, 7:55:19 AM

Haanji beta lagwa denge.... Aur kuch?

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    और देखें on एमजी एस्टर

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience