एमजी हेक्टर में मिल सकता है एस्टर वाला एडीएएस और एआई फीचर
प्रकाशित: अगस्त 23, 2021 05:14 pm । सोनू । एमजी हेक्टर 2021-2023
- 2K Views
- Write a कमेंट
- एमजी एस्टर में अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन कीप असिस्ट, फोर्ड कोलिजन वार्निंग और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
- इसमें रोबोट हेड-टाइप डिवाइस के तौर पर पर्सनल एआई असिस्टेंट फीचर दिया जाएगा जो किसी व्यक्ति के बातचीत करने पर टर्न हो जाता है।
- हेक्टर में भी भविष्य में यही सभी फीचर दिए जा सकते हैं क्योंकि ज्यादा अफोर्डेबल एस्टर में भी यह फीचर्स मिलेंगे।
- हेक्टर के इंडोनेशियन वर्जन के टॉप वेरिएंट में भी एडीएएस (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) दिया गया है।
एमजी अपनी अपकमिंग एस्टर एसयूवी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और एडीएएस टेक्नोलॉजी देगी। इस कार में रोबोट टाइप डिवाइस के तौर पर पर्सनल एआई असिस्टेंट, सेमी-ऑटोनॉमस ड्राइवर असिस्ट समेत कई सेफ्टी फीचर्स दिए जाएंगे। अनुमान है कि यही सब फीचर्स भविष्य में हेक्टर कार में भी दिए जा सकते हैं।
एस्टर और ग्लोस्टर दोनों ही कारें एडीएएस फीचर से लैस हैं, वहीं फ्लैगशिप ग्लोस्टर में ऑटोनॉमस लेवल 1 फीचर्स मिलते हैं। कंपनी ने अभी इन फीचर को हेक्टर में देने का कन्फर्म नहीं किया है, लेकिन अनुमान है कि भविष्य में इस मिड-साइज़ एसयूवी में एडीएआई और एआई टेक्नोलॉजी दी जा सकती है।
बता दें कि हेक्टर के इंडोनेशियन वर्जन में एडीएएस के साथ अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं। यही फीचर्स हेक्टर के भारतीय वर्जन में भी दिए जा सकते हैं। इसके अलावा इसमें हाई-बीम असिस्ट और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन भी मिल सकता है।
यह भी पढ़ें : एमजी हेक्टर का नया शाइन वेरिएंट हुआ लॉन्च, कीमत 14.52 लाख रुपये
हेक्टर के अलावा दूसरे एमजी मॉडल्स में भी नया पर्सनल एआई असिस्टेंट फीचर दिया जा सकता है। यह एक स्मॉल रोबोट टाइप डिवाइस होती है जिसे डैशबोर्ड पर इंस्टॉल किया जाता है और यह किसी व्यक्ति के बातचीत करने पर टर्न भी हो जाती है। यह व्यक्ति के बिहेवियर को समझने के साथ-साथ कई सारे इमोशन को भी डिस्प्ले करती है। साथ ही यह लेटेस्ट न्यूज़ के बारे में बताती है और कई सारे सवालो के जवाब भी दे देती है चाहे वह विकिपीडिया से संबंधित ही क्यों ना हो और जोक भी क्रैक करती है। इसके अलावा सनरूफ को ओपन करने और नेविगेशन सेट करने के लिए इन-कार कमांड का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
वर्तमान में हेक्टर कार में दो इंजन ऑप्शंस: 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन बिना हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ (143 पीएस) और 2.0-लीटर डीजल इंजन (170 पीएस) मिलते हैं। इन दोनों ही इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, जबकि पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी और सीवीटी का ऑप्शन भी मिलता है।
यदि कंपनी एमजी हेक्टर के भारतीय वर्जन में एडीएएस टेक्नोलॉजी देती है तो इस एसयूवी की प्राइस दूसरी एसयूवीज से ज्यादा हो जाएगी। वर्तमान में हेक्टर की प्राइस 13.49 लाख रुपए से 19.20 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में हेक्टर का मुकाबला जीप कंपास, टाटा हैरियर, महिंद्रा एक्सयूवी500, महिंद्रा एक्सयूवी700, हुंडई ट्यूसॉन से है। इसके अलावा इसका कम्पेरिज़न हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस के टॉप वेरिएंट्स से भी है।
यह भी देखें: एमजी हेक्टर ऑन रोड प्राइस