• English
  • Login / Register

ज़ेडएस ईवी के ग्राहकों के लिए एमजी मोटर्स स्थापित करेगी होम-चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर

प्रकाशित: अक्टूबर 24, 2019 01:23 pm । स्तुतिएमजी जेडएस ईवी 2020-2022

  • 364 Views
  • Write a कमेंट

एमजी मोटर्स मोटर्स अपने नई इलेक्ट्रिक कार ज़ेडएस को दिसंबर तक भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह कंपनी का भारत में लॉन्च होने वाला पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल होगा। वहीं, हेक्टर के बाद यह कंपनी की ओर से लॉन्च की जाने वाली देश में दूसरी कार होगी।  

कंपनी ने ज़ेडएस ईवी के ग्राहकों में कार चार्जिंग सुविधा देने के लिए दिल्ली के ईचार्जबे नामक स्टार्टअप कंपनी के साथ हाथ मिलाया है। इस पार्टनरशिप के तहत एमजी मोटर्स द्वारा ग्राहकों के घर में ईवी चार्जर इंस्टॉल करने की संभावना तलाशने के लिए एक्सपर्ट्स को भेजेगी। 

कंपनी अपने फ़ास्ट चार्जिंग सेगमेंट के इंफ्रास्ट्रक्चर को सेटअप के लिए फॉर्टम के साथ पहले से ही पार्टनरशिप कर चुकी है। वहीं, स्लो चार्जिंग सेगमेंट के इंफ्रास्ट्रक्चर को सेट करने के लिए एमजी मोटर्स ने डेल्टा इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ हाथ मिलाया है। एमजी मोटर्स की इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ग्राहकों का ज़बरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। ब्रिटेन  में लॉन्च होने के दो महीने के भीतर ही कंपनी को इस कार की 2000 यूनिट से ज्यादा के ऑर्डर मिल चुके हैं।

भारत में अपकमिंग ज़ेडएस ईवी के ब्रांड एंबेसेडर बने बेनेडिक्ट कंबरबैच, हेक्टर के लिए भी किया था प्रमोशन

एमजी मोटर्स ने हेक्टर की 10 हज़ार से ज्यादा यूनिट की तैयार, 38 हज़ार के पार पहुंची बुकिंग

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

एमजी जेडएस ईवी 2020-2022 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience