• English
  • Login / Register

भारत में अपकमिंग ज़ेडएस ईवी के ब्रांड एंबेसेडर बने बेनेडिक्ट कंबरबैच, हेक्टर के लिए भी किया था प्रमोशन

संशोधित: जनवरी 23, 2020 01:47 pm | भानु | एमजी जेडएस ईवी 2020-2022

  • 456 Views
  • Write a कमेंट

लेटेस्ट अपडेट : एमजी मोटर्स (MG Motors) ने अपनी इलेक्ट्रिक कार जेडएस ईवी (ZS EV) को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी (Electric SUV) दो वेरिएंट एक्साइट और एक्सक्लूसिव में उपलब्ध है। इसकी प्राइस 20.88 लाख रुपये से शुरू होती है। कार के बैटरी पैक, परफॉर्मेंस, रेंज और वारंटी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। 

  • भारत में कंपनी की दूसरी पेशकश के साथ पहली इलेक्ट्रिक कार होगी ज़ेडएस ईवी 
  • एमजी मोटर्स दिसंबर 2019 में उठाएगी इस गाड़ी से पर्दा
  • हेक्टर की तरह भारत में बेनेडिक्ट कंबरबैच ही होंगे इस कार के ब्रांड एंबेसेडर
  • यूके और थाईलैंड में उपलब्ध है ये कार 

एमजी मोटर्स इंडिया ने आज भारत में अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार "एमजी ज़ेडएस ईवी" के लिए बेनेडिक्ट कंबरबैच को ब्रांड एंबेसेडर के रूप में चुना है। एमजी मोटर्स अपकमिंग ज़ेडएस ईवी से दिसंबर 2019 में पर्दा उठाएगी।

बेनेडिक्ट को हाल ही में एमजी इंडिया के ब्रांड एंबेसडर के रूप में पेश किए जाने की घोषणा की गई थी। इसके बाद बेनेडिक्ट भारत में लॉन्च हो चुकी हेक्टर एसयूवी का प्रचार प्रसार करते नज़र आए थे। अब वे एमजी ज़ेड एस ईवी का प्रचार करते हुए नज़र आएंगे। 

भारत में एमजी मोटर्स अब एक लोकप्रिय ब्रांड बन चुका है। ऐसे में कंपनी यहां अपनी ओर से, विभिन्न इन-हाउस और ऑन-ग्राउंड इनिशिएटिव के साथ अधिक समान और विविध समाज के निर्माण की सुविधा के अपने दृष्टिकोण जैसे कार्य भी कर रही है। कंपनी ने इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा 31 प्रतिशत महिलाएं काम कर रही हैं जिन्हें कंपनी द्वारा कॅरिअर के विभिन्न अवसर मुहैया कराए गए हैं। इसके अलावा कंपनी देश भर के दूरदराज के गांवों में अपने शिक्षण केंद्रों के माध्यम से बालिकाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए एक गैर सरकारी संगठन आई इंपैक्ट जैसे एनजीओ के साथ भी जुड़ी हुई है।

यह भी पढ़ें: एमजी मोटर्स ने हेक्टर की 10 हज़ार से ज्यादा यूनिट की तैयार, 38 हज़ार के पार पहुंची बुकिंग

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

एमजी जेडएस ईवी 2020-2022 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience