• English
  • Login / Register

पुरानी बैटरियों के पुन: उपयोग के लिए एमजी मोटर इंडिया और एक्सिकॉम के बीच हुए करार 

संशोधित: नवंबर 29, 2019 11:30 am | nikhil | एमजी जेडएस ईवी 2020-2022

  • 1.3K Views
  • Write a कमेंट

MG Motor and Exicom

एमजी (मोरिस गेराज) मोटर इंडिया जल्द ही भारत में जेडएस इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करेगी। कंपनी 5 दिसंबर को इसपर से पर्दा उठाएगी। चूंकि ईवी कंवेंशियल वाहनों की तरह उत्सर्जन नहीं करते हैं इसलिए इन्हें ईको-फ्रेंडली माना जाता है। लेकिन इलेक्ट्रिक वाहनों में लगने वाली बैटरी की लाइफ-साइकिल पूरी होने पर इसका सही से निष्पादन बेहद जरूरी है अन्यथा ये वातावरण को नुक्सान पंहुचा सकते हैं। इसी बात पर एमजी मोटर ने ध्यान देते हुए एक्सिकॉम टेली-सिस्टम के साथ एक समझौता किया है।

आइए जानें एमजी और एक्सिकॉम के बीच हुए करार की कुछ जरुरी बातें:- 

  • एमजी ने एक्सिकॉम के बीच हुए करार के तहत जेडएस ईवी कार की बैटरियों को पुनः इस्तमाल में लेने का कार्य किया जाएगा। 
  • जेडएस कार की बैटरी जैसे ही अपनी लाइफसाइकिल को पूरा कर लेगी तो उन बैटरियो को रीसाइकिल किया जाएगा ताकि उन्हें नॉन-ऑटोमोटिव कार्यो में पुनः काम में लिया जा सकें जैसे घर के इनवर्टर, कमर्शियल और इंडस्ट्रियल यूपीएस और रीन्यूएब्ल एनर्जी स्टोरेज।

  • पुरानी बैटरी के पुन: उपयोग में लेने से हमारी निर्भरता उन साधनों पर से थोड़ी कम हो सकती है जिन्हें पुनः उपयोग में नहीं लिया जा सकता है।

  • जानकारी के लिए बता दें कि देश के कुछ चुनिंदा डीलरशिप ने एमजी जेडएस ईवी की आधिकारिक बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है।

  • एमजी जेडएस ईवी में 44.5 किलोवॉट की बैटरी मिलेगी। इसे पावर ट्रांसमिशन के लिए एक इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा जाएगा। ये इलेक्ट्रिक मोटर अशिकतम 150पीएस की पावर और 350एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकते हैं। यह फुल चार्ज होने पर 400 किमी से ज्यादा का सफर तय करने में सक्षम होगी।

  • जेडएस ईवी की एक्स-शोरूम प्राइस 22 लाख से 25 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है। इसे जनवरी 2020 में लॉन्च किया जाएगा। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हुंडई कोना इलेक्ट्रिक से होगा।

साथ ही पढ़ें: ग्वांगझू ऑटो शो-2019: एमजी मोटर्स ने शोकेस किया मैक्सस डी90 एसयूवी का डीज़ल वेरिएंट

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

एमजी जेडएस ईवी 2020-2022 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience