• English
  • Login / Register

ऐसी होगी एमजी की हेक्टर एसयूवी, मई 2019 में होगी लॉन्च

प्रकाशित: अप्रैल 03, 2019 11:59 am । सोनूएमजी हेक्टर 2019-2021

  • 140 Views
  • Write a कमेंट

एमजी मोटर्स ने हेक्टर एसयूवी की ऑफिशियल इमेज़ जारी की है। भारत में इसे मई 2019 में लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 15 लाख रूपए के आसपास हो सकती है। इसका मुकाबला टाटा हैरियर, जीप कंपास और हुंडई ट्यूसॉन फेसलिफ्ट से होगा।

MG (Morris Garages) Hector Set To Launch In May; 10.4-Inch Touchscreen, Internet Features Revealed

तस्वीरों पर गौर करें तो एमजी हेक्टर में आगे की तरफ बड़ी हनीकॉम्ब ग्रिल दी गई है। ग्रिल के बीच में एमजी का लोगो लगा है। तस्वीरों में डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइट की झलक भी देखी जा सकता है, ये टर्न इंडिकेटर का काम भी करेंगी। हैडलैंप को बंपर के पास पोजिशन किया गया है। बंपर और हैडलैंप के बीच के स्पेस में फॉग लैंप दिए गए हैं। कार में प्रीमियम अहसास लाने के लिए फॉग लैंप और हैडलैंप के बीच में दो पट्टियां दी गई हैं। वहीं फॉग लैंप और हैडलैंप के चारों ओर क्रोम का इस्तेमाल हुआ है। एमजी हेक्टर में आगे की तरफ पार्किंग सेंसर भी दिए गए हैं। साइड वाले हिस्से में ध्यान दें तो यहां ब्लैक क्लेडिंग दी गई है, जो आगे से शुरू होकर पीछे की तरफ जाती है।

पीछे की तरफ ध्यान दें तो यहां रूफ स्पॉइलर और रूफ रेल्स दी गई है। हेक्टर एसयूवी में पतले एलईडी टेललैंप दिए गए हैं। बूट लिड पर एक लाल पट्टी दी गई है, जो दोनों ओर लगे टेललैंप को आपस में जोड़ती है। पीछे वाले बंपर पर ब्लैक कलर की प्लास्टिक क्लेडिंग दी गई है। इस में एक लाल पट्टी लगी है, जो रिवर्स लैंप और रियर फॉग लैंप को आपस में जोड़ती है। हेक्टर में पीछे की तरफ बड़ी सिल्वर क्लेडिंग भी दी गई है जो इसे में ऑफ-रोडिंग वाला अहसास लाती है। कार में सिंगल एग्जॉस्ट दिया गया है।

कुछ समय पहले एमजी हेक्टर को ब्रिटेन में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। उस दौरान कार के साइड वाले हिस्से की जानकारी सामने आई थी। इस में मल्टी-स्पॉक अलॉय व्हील और चौड़े व्हील आर्च दिए गए थे। कार के बी, सी और डी पिलर को ब्लैक कलर में पेश किया गया है। इस में रूफ एंटेना और फ्लोटिंग रूफ डिजाइन दी गई थी। कार में शोल्डर लाइनें भी देखी गई थी, जो आगे वाले फेंडर से शुरू होकर टेललैंप तक फैली हुई थी।

कंपनी ने कार के केबिन की जानकारी नहीं दी है। कुछ समय पहले कंपनी ने कहा था कि इस में सेगमेंट फर्स्ट फीचर के तौर पर 10.4 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। 35 लाख रूपए के बजट में आने वाली कारों में यह सबसे बड़ी स्क्रीन वाली कार होगी। एमजी हेक्टर का इंफोटेनमेंट सिस्टम, एयरटेल ई-सिम के साथ आएगा। इस में इंटरनेट कनेक्टिविटी और वॉइस कमांड फीचर भी मिलेगा।

एमजी हेक्टर को डीज़ल और पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन ऑप्शन में पेश किया जाएगा। सेगमेंट में यह पहली कार होगी जो पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन के साथ आएगी। डीज़ल वेरिएंट में जीप कंपास वाला 2.0 लीटर इंजन मिलेगा, कंपास एसयूवी में यह इंजन 173 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। पेट्रोल-हाइब्रिड वर्जन में 1.5 लीटर का इंजन, 48वॉट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ आएगा। दोनों की संयुक्त पावर 140 पीएस और टॉर्क 250 एनएम हो सकता है। इस में ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा।

यह भी पढें : एमजी हेक्टर के फीचर से जुड़ी जानकारियां आईं सामने, मई 2019 में होगी लॉन्च

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

एमजी हेक्टर 2019-2021 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience