• English
  • Login / Register

एमजी हेक्टर प्लस के दो नए वेरिएंट्स हुए लॉन्च, कीमत 19.72 लाख रुपये से शुरू

संशोधित: नवंबर 07, 2024 07:00 pm | भानु | एमजी हेक्टर प्लस

  • 1.6K Views
  • Write a कमेंट

MG Hector Gets Two New Variants, Prices Start From Rs 19.72 Lakh

  • नए सलेक्ट प्रो पेट्रोल सीवीटी और स्मार्ट प्रो डीजल वेरिएंट्स की कीमत रखी गई है क्रमश: 19.72 लाख रुपये और 20.65 लाख रुपये
  • 7 सीटर लेआउट में उपलब्ध है ये दोनों नए वेरिएंट्स
  • एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, 18 इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील और कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट्स जैसे  फीचर्स दिए गए हैं इनके एक्सटीरियर में
  • 14-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस फोन चार्जर और एक पावर्ड ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं इनके इंटीरियर में
  • 17.50 लाख रुपये से लेकर 23.41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है इसके दूसरे वेरिएंट्स की कीमत 

भारत में एमजी हेक्टर प्लस के वेरिएंट लाइनअप में दो नए वेरिएंट्स शामिल हुए हैं। पहला है सलेक्ट प्रो वेरिएंट जिसमे 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है और इसमें सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। दूसरा नया वेरिएंट है स्मार्ट प्रो वेरिएंट है जो पहले 6 सीट कॉन्फिग्रेशन में उपलब्ध है और अब ये 7 सीटर ऑप्शन में भी उपलब्ध है। इस वेरिएंट में 2 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जिसके साथ मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। पूरी डीटेल के साथ इन नए वेरिएंट की कीमत पर डालिए एक नजर:

वेरिएंट 

कीमत

सलेक्ट प्रो पेट्रोल सीवीटी (7-सीटर)

19.72 लाख रुपये

स्मार्ट प्रो डीजल (7-सीटर)

20.65 लाख रुपये

कीमत एक्सशोरूम पैन इंडिया के अनुसार

अब डालिए नजर इन दो नए वेरिएंट्स की डीटेल पर:

क्या दिया गया है इन वेरिएंट्स में?

MG Hector Plus

पहले केवल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध हेक्टर प्लस सलेक्ट प्रो पेट्रोल वेरिएंट में अब सीवीटी गियरबॉक्स का ही ऑप्शन दिया गया है। इसे 7 सीटर सलेक्ट प्रो पेट्रोल मैनुअल और डीजल मैनुअल वेरिएंट्स के बीच पोजिशन किया गया है जिससे सीवीटी के साथ सबसे अफोर्डेबल वेरिएंट बन गया है। 

MG Hector Plus

इसी तरह पहले 6 सीटर ऑप्शन में उपलब्ध नया स्मार्ट प्रो वेरिएंट अब 7 सीटर ऑप्शन में भी उपलब्ध है। इसे 7 सीटर सलेक्ट प्रो डीजल वेरिएंट और 6 सीटर शार्प प्रो पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट के बीच पोजिशन किया गया है। 

MG Hector Plus touchscreen

दोनों वेरिएंट्स में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, 18-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील और कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट्स जैसे एक्सटीरियर फीचर्स दिए गए हैं। वहीं इनके इंटीरियर में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 14-इंच टचस्क्रीन, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एक वायरलेस फोन चार्जर और एक पावर्ड ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं । इसके अलावा इनमें इंटीरियर में डुअल-टोन थीम और  सीटों पर लेदरेट अपहोल्स्ट्री दी गई है।

पावरट्रेन ऑप्शंस

एमजी हेक्टर और हेक्टर प्लस में टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शंस दिए गए हैं जिनका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:

इंजन

1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल

2-लीटर डीजल

पावर

143 पीएस

170 पीएस

टॉर्क

250 

350 एनएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड मैनुअल सीवीटी

6-स्पीड मैनुअल

जैसा कि टेबल में नजर आ रहा है जहां इसके टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है तो वहीं डीजल इंजन के साथ मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। 

कीमत और कंपेरिजन

MG Hector Plus Rear

एमजी हेक्टर प्लस कार की कीमत 17.50 लाख रुपये से लेकर 23.41 लाख रुपये  (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। एमजी हेक्टर प्लस का मुकाबला टाटा सफारी,हुंडई अल्कजार और महिंद्रा एक्सयूवी700 के 6 और 7 सीटर वेरिएंट्स से है। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

एमजी हेक्टर प्लस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience