जारी है 6-सीटर एमजी हेक्टर की टेस्टिंग, मिलेंगी कैप्टन सीटें
संशोधित: दिसंबर 30, 2019 03:42 pm | nikhil | एमजी हेक्टर 2019-2021
- 286 Views
- Write a कमेंट
हाइलाइट्स:
-
6 सीटर हेक्टर इसके मौजूदा 5-सीटर वर्ज़न की तुलना में कई कॉस्मेटिक बदलाव लिए होगी।
-
इसकी सेकंड रो में दो कैप्टन सीटें मिलेगी जिनपर आर्मरेस्ट भी मिलेगा।
-
इसमें 5 सीटर हेक्टर वाले ही इंजन ऑप्शन मिलेंगे। हालांकि, इन्हें बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड किया जाएगा।
-
कीमत के मोर्चे पर यह इसके मौजूदा मॉडल से 1 लाख रुपये तक महंगी हो सकती है।
कई बार टेस्टिंग के दौरान देखे जाने के बाद अब आखिरकार एमजी हेक्टर के इंटीरियर से जुड़ी साफ़ फोटो सामने आई है। मौजूदा 5-सीटर मॉडल की तुलना में इसके 6-सीटर वर्ज़न की सेकंड रो में दो कैप्टन सीट्स और थर्ड रो में बेंच सीट मिलेगी। कार की लंबाई और कुछ कॉस्मेटिक अपडेट्स को छोड़कर अन्य फीचर्स 5-सीटर हेक्टर के समान ही होंगे।
6-सीटर हेक्टर का बाहरी स्टान्स किसी एमपीवी (मल्टी-पर्पस यूटिलिटी व्हीकल) की तरह नज़र आ रहा है। यह इसके 5-सीटर वर्ज़न से 40 मिलीमीटर लंबी है। टेस्टिंग के दौरान नज़र आए इस मॉडल में मौजूदा हेक्टर के शुरुआती वेरिएंट जैसे ही व्हील्स दिए गए थे। ऐसे में सम्भावना है कि ये भी 6-सीटर हेक्टर का शुरुआती वेरिएंट है।
जानकारी के लिए बता दें कि 6-सीटर हेक्टर (6 seater hector) में बाउजुन 530 फेसलिफ्ट के जैसा फ्रंट और रियर बम्पर, ग्रिल और हेडलैंप यूनिट दी जाने की उम्मीद है। इसके अलावा, कार की डीआरएल यूनिट भी 5-सीटर हेक्टर से अलग डिज़ाइन लिए होगी। सबसे बड़े अपडेट के रूप में इसमें सेकंड रो में दो लेदर अपहोल्स्ट्री वाली कैप्टन सीट्स मिलेगी। दोनों सीट्स पर फोल्डेबल आर्मरेस्ट भी मिलेंगे। इनमे स्लाइड और रेक्लाइन फंक्शन भी मिलेगा।
मैकेनिकल तौर पर 6-सीटर हेक्टर में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। इसमें 5-सीटर एमजी हेक्टर की तरह 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा। हालांकि, इन दोनों इंजनों को बीएस6 नॉर्म्स पर अपडेट कर पेश किया जाएगा। पावर ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलेगा।
5-सीटर मॉडल की तुलना में इसके 6-सीटर वर्ज़न की कीमत लगभग 1 लाख रुपये अधिक रह सकती है। वर्तमान में एमजी हेक्टर की कीमत 12.48 से 17.28 लाख रुपये के बीच है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला टाटा ग्रेविटास (Tata Gravitas), 2020 महिंद्रा एक्सयूवी500 (Mahindra XUV500) और फोर्ड की अपकमिंग एसयूवी से होगा जिसे कंपनी महिंद्रा के साथ मिलकर तैयार करेगी।
साथ ही जानें: एमजी हेक्टर की ऑन रोड प्राइस (MG Hector on road price)
0 out ऑफ 0 found this helpful