असल में कितना माइलेज देती है एमजी ग्लोस्टर ट्विन-टर्बो डीजल, जानिए यहां
प्रकाशित: दिसंबर 19, 2020 11:25 am । सोनू । एमजी ग्लॉस्टर 2020-2022
- 4.8K Views
- Write a कमेंट
फुल साइज एसयूवी सेगमेंट में एमजी ग्लोस्टर (mg gloster) की हाल ही में नई एंट्री हुई है। यह कार फोर्ड एंडेवर की तरह केवल डीजल इंजन में मिलती है। इसे सिंगल और ट्विन टर्बो दो डीजल इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है और दोनों के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है। हाल ही में हमने इसके माइलेज का टेस्ट करने के लिए इसके ट्विन टर्बो डीजल इंजन वाले टॉप वेरिएंट को चलाकर देखा गया है, जिसके नतीजे कुछ इस प्रकार हैंः-
इंजन |
2.0-लीटर ट्विन टर्बो डीजल |
पावर |
218पीएस |
टॉर्क |
480एनएम |
गियरबॉक्स |
8-स्पीड एटी (4डब्ल्यूडी) |
एआरएआई माइलेज |
12.35 किलोमीटर प्रति लीटर |
टेस्टेड माइलेज (सिटी) |
9.48 किलोमीटर प्रति लीटर |
टेस्टेड माइलेज (हाईवे) |
10.08 किलोमीटर प्रति लीटर |
कंपनी के अनुसार ग्लोस्टर कार 12.35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है, जबकि हमारे टेस्ट में इसने सिटी और हाइवे दोनों जगह कंपनी के बताए आंकड़ों से कम माइलेज दिया। सिटी में इसने एआरएआई आंकड़ों से 3 किलोमीटर प्रति लीटर कम और हाईवे पर 2 किलोमीटर प्रति लीटर कम माइलेज दिया।
यह भी पढ़ें : एमजी ग्लोस्टर Vs फोर्ड एंडेवर Vs टोयोटा फॉर्च्यूनर: जानिए असल में किस एसयूवी का परफॉर्मेंस है सबसे बेहतर
माइलेज को बेहतर तरीके से समझने के लिए हमने इस कार को अलग-अलग ड्राइविंग पेटर्न में भी चलाकर देखा, जिसके नतीजे कुछ इस प्रकार हैंः-
सिटीःहाईवे |
50:50 |
25:75 |
75:25 |
माइलेज |
9.77 किलोमीटर प्रति लीटर |
10.07 किलोमीटर प्रति लीटर |
9.62 किलोमीटर प्रति लीटर |
अलग-अलग ड्राइविंग पेटर्न पर भी एमजी ग्लॉस्टर ने हमें एआरएआई के आंकड़ों से कम ही माइलेज दिया। सभी ड्राइविंग पेटर्न में इसका माइलेज करीब 10 किलोमीटर प्रति लीटर के आसपास ही रहा।
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि कार का माइलेज सड़क की स्थिति, गाड़ी की कंडिशन और गाड़ी चलाने के तौर तरीकों पर निर्भर करता है। अगर आपके पास भी ग्लोस्टर का ट्विन टर्बो डीजल मॉडल है तो हमें कमेंट सेक्शन में अपने अनुभव साझा करें।
यह भी देखें: एमजी ग्लोस्टर ऑन रोड प्राइस