एमजी ग्लॉस्टर का अपडेट मॉडल भारत में लॉन्च, कीमत 32 लाख रुपये से शुरू
प्रकाशित: अगस्त 31, 2022 01:28 pm । स्तुति
- Write a कमेंट
- नई ग्लॉस्टर में रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और लेन चेंज असिस्ट जैसे नए एडीएएस फीचर्स दिए गए हैं।
- इस गाड़ी का इंफोटेनमेंट सिस्टम अब ज्यादा वॉइस कमांड और ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स को समझने में सक्षम है।
- इसमें नए टरबाइन थीम वाले 19-इंच के अलॉय व्हील्स और नया डीप गोल्डन एक्सटीरियर पेंट ऑप्शन दिए गया है।
- इसकी फीचर लिस्ट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसमें पहले वाले ही पावरट्रेन ऑप्शंस दिए गए हैं।
- 2022 ग्लॉस्टर की प्राइस 32 लाख रुपये से 40.78 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है।
एमजी ग्लॉस्टर का अपडेट मॉडल भारत में लॉन्च हो गया है। इसमें कई नए एडीएएस फीचर्स, कनेक्टेड कार फीचर्स, नए अलॉय व्हील्स और नया कलर ऑप्शन शामिल किए गए हैं। एमजी इंडिया के इस फ्लैगशिप मॉडल की अपडेटेड कीमतें कुछ इस प्रकार रखी गई हैं :-
वेरिएंट |
4x2 2-लीटर डीजल एटी |
4x4 2-लीटर ट्विन टर्बो डीजल एटी |
सुपर |
32 लाख रुपये |
- |
शार्प |
36.88 लाख रुपये |
- |
सैव्वी |
38.45 लाख रुपये |
40.78 लाख रुपये |
इस गाड़ी का बेस वेरिएंट अब 50,000 रुपये महंगा हो गया है, जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमतें 1.28 लाख रुपये बढ़ गई हैं।
नई ग्लॉस्टर के एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम में अब डोर ओपनिंग वार्निंग, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और लेन चेंज असिस्ट जैसे फीचर्स शामिल हो गए हैं। इस फुल-साइज़ एसयूवी कार में एडीएएस टेक्नोलॉजी के तहत फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन डिपार्चर वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन और ड्राइवर फैटीग अलर्ट जैसे फीचर्स पहले से ही मिलते हैं।
कंपनी अपनी आई-स्मार्ट कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के लिए नए फीचर्स जैसे वॉइस कमांड केपेबिलिटी, एंड्रॉइड स्मार्ट वॉच कम्पेटिबिलिटी और बिल्ट इन नेविगेशन सिस्टम में 'हेल्पफुल' सुझाव आदि देने की घोषणा पहले ही कर चुकी है।
2022 एमजी ग्लोस्टर में नए 'ब्रिटिश विंडमिल टरबाइन' डिज़ाइन थीम के 19-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इस गाड़ी में नया एक्सटीरियर शेड डीप गोल्डन भी शामिल किया गया है। इसके अलावा इस कार के साथ तीन कलर ऑप्शंस मैटल ब्लैक, मैटल ऐश और वार्म व्हाइट पहले से ही मिलते हैं। यह नया शेड फोर्ड एंडेवर (बंद हो चुकी) के साथ मिलने वाले एक्सटीरियर शेड से काफी हद मिलता जुलता लगता है। नया कलर शेड शामिल होने के चलते ग्लॉस्टर के कलर पेलेट में से एगेट रेड कलर हटा दिया गया है।
कंपनी ने ग्लॉस्टर की फीचर लिस्ट में और कोई बदलाव नहीं किया है। यह गाड़ी अब भी ड्यूल पेन पैनोरमिक सनरूफ, मसाज और वेंटिलेशन के साथ पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और 12.3 इंच सेंट्रल इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जैसे फीचर्स के साथ आना जारी रहेगी। इसमें पुराने मॉडल वाले ही 2-लीटर टर्बो और ट्विन टर्बो डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया है। इसमें इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इसका सिंगल टर्बो इंजन टू व्हील पर पावर सप्लाई करता है, वहीं ट्विन टर्बो इंजन सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है।
सेगमेंट में एमजी ग्लॉस्टर का मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, महिंद्रा अल्टुरस जी4 और स्कोडा कोडिएक से है।