एमजी एस्टर एसयूवी से 15 सितंबर के दिन उठेगा पर्दा,हुंडई क्रे टा और किआ सेल्टोस से होगा मुकाबला
प्रकाशित: सितंबर 13, 2021 02:57 pm । भानु । एमजी एस्टर
- 1.6K Views
- Write a कमेंट
- कुछ डीलरशिप्स पर अनॉफिशियल बुकिंग भी शुरू हुई इसकी,50,000 का टोकन अमाउंट देकर इच्छुक कस्टमर्स करा सकते हैं बुक
- एडवांस्ड ड्राइव असिस्टेंस सिस्टम के साथ अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल,फॉरवर्ड कॉलिजन वॉर्निंग,इमरजेंसी ब्रेकिंग और लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर्स मौजूद होंगे इसमें
- एआई असिस्टेंट डिवाइस, 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले , एलईडी लाइटिंग और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड दिए जाएंगे इसमें
- 1.3 लीटर टर्बो और 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन की मिलेगी चॉइस
एमजी अपनी नई मिड साइज एसयूवी एस्टर से 15 सितंबर के दिन पर्दा उठाएगी। 50,000 रुपये के टोकन अमाउंट की डिमांड के साथ इस कार की अनॉफिशियल बुकिंग कुछ डीलरशिप्स पर शुरू कर दी गई है। इस कार को या तो इसी महीने या अक्टूबर में लॉन्च किया जा सकता है।
एस्टर अपने सेगमेंट में पहली ऐसी एसयूवी होगी जिसमें एडवांस्ड ड्राइव असिस्टेंस सिस्टम के साथ अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल,फॉरवर्ड कॉलिजन वॉर्निंग,इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट,रियर ड्राइव असिस्ट और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स मौजूद होंगे।
ये भारत की पहली ऐसी कार होगी जिसमें रोबोट जैसे डिवाइस के रूप में एआई गाइडेड पर्सनल असिस्टेंस दिया जाएगा। ये आर्टिफिशियल असिस्टेंस सिस्टम ऊपर की तरफ पोज़िशन किया गया होगा और व्यक्ति के सवाल करने पर उसकी तरफ टर्न हो जाएगा कनेक्टेड कार फीचर्स को वॉइस कंट्रोल के जरिये ऑपरेट किया जा सकता है, लेकिन एआई असिस्टेंट फीचर किसी भी सवाल का जवाब विकीपीडिया के जरिए दे देगा। साथ ही यह व्हीकल से जुड़े अपडेट्स,रियल टाइम ट्रेफिक,वेदर अपडेट्स और ड्राइविंग अपडेट्स भी देगा।
इसके अलावा इस कार में एलईडी लाइटिंग, पावर्ड ड्राइवर सीट, पैनोरमिक सनरूफ, रेन सेंसिंग वाइपर, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स भी मौजूद होंगे और सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और एडीएएस सुइट जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे।
एक डीलर के जरिए मिली इंफॉर्मेंशन के अनुसार एस्टर एसयूवी में 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 140 पीएस की पावर और 220 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इसके अलावा इस कार में 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन भी दिया जाएगा जो 110 पीएस की पावर जनरेट करेगा। इसमे टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा जबकि नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल के साथ मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स के ऑप्शंस दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें:एमजी एस्टर एसयूवी की फीचर लिस्ट आई सामने, हुंडई क्रेटा की टक्कर में जल्द होगी लॉन्च
एस्टर एसयूवी की प्राइस 10 लाख रुपये के आसपास रखी जा सकती है। इस कार का मुकाबला किआ सेल्टोस,हुंडई क्रेेटा,स्कोडा कुशाक,फोक्सवैगन टाइगन से होगा।
यह भी पढ़ें:एमजी एस्टर में ऐसा क्या मिलेगा खास जो बनाएगी इसे सेगमेंट से सबसे अलग, जानिए यहां