एमजी 7 ट्रॉफी सेडान ऑटो एक्सपो 2025 में हुई शोकेस
संशोधित: जनवरी 19, 2025 02:21 pm | स्तुति
- 216 Views
- Write a कमेंट
एमजी 7 ट्रॉफी सेडान कार में 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 265 पीएस की पावर और 405 एनएम का टॉर्क देता है
-
इसमें स्लीक बॉडी डिजाइन के साथ स्लिम एलईडी हेडलाइट, 19-इंच अलॉय व्हील्स और एक्टिव स्पॉइलर दिया गया है।
-
इंटीरियर में स्पोर्ट सीटों के साथ लैदर अपहोल्स्ट्री और ड्यूल-टोन कलर थीम दी गई है।
-
इस गाड़ी में 12.3 इंच का टचस्क्रीन, 10.25 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं।
-
एमजी 7 ट्रॉफी सेडान में कई सारे एयरबैग्स, 360-डिग्री कैमरा और एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
-
एमजी 7 ट्रॉफी की कीमत 40 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
एमजी 7 ट्रॉफी सेडान से ऑटो एक्सपो 2025 में पर्दा उठ गया है। एमजी की इस सेडान कार में स्लीक बॉडी स्टाइल, प्रीमियम व फीचर लोडेड इंटीरियर और पावरफुल इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। एमजी 7 ट्रॉफी कार में क्या कुछ मिलेगा खास डालेंगे इस पर एक नजर :-
एक्सटीरियर
एमजी 7 कार की एक्सटीरियर डिजाइन स्लीक है और इसमें कई सारे कट व क्रीज लाइन दी गई है। एमजी 7 ट्रॉफी में टी शेप्ड एलईडी डीआरएल्स के साथ स्लीक एलईडी हेडलाइट दी गई हैं और ग्रिल पर इसमें कई सिल्वर एक्सेंट मिलते हैं जो इस गाड़ी की पूरी लंबाई तक फैले हुए हैं। इसका बोनट आगे की तरफ झुका हुआ है जो इसे एरोडायनामिक स्टेंस दे रहा है।
साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो इसमें 19-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं और दरवाजों के निचले हिस्से पर बॉडी क्लैडिंग दी गई है। इसकी विंडो फ्रेमलेस है और इस पर क्रोम सराउंड मिलता है।
पीछे की तरफ इसमें टेलगेट माउंटेड एक्टिव स्पॉइलर, कनेक्टेड एलईडी टेललाइट सेटअप और दोनों साइड पर दो एग्जहॉस्ट टेलपाइप दिए गए हैं। रियर साइड में निचले हिस्से को ब्लैक कलर में दिया गया है जो इसे स्पोर्टी अपील दे रहा है।
इंटीरियर
इस सेडान कार की इंटीरियर डिजाइन भी स्पोर्टी है। केबिन के अंदर इसमें ड्यूल टोन कलर थीम दी गई है, साथ ही इसमें रेसिंग सीटें दी गई हैं जिस पर लैदर अपहोल्स्ट्री मिलती है।
इस गाड़ी के डैशबोर्ड में इंटीग्रेटेड पैनल दिया गया है जिसमें 12.3-इंच टचस्क्रीन और 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले पोजिशन किया गया है। केबिन के अंदर इसमें 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है जिसका टॉप और बॉटम हिस्सा फ्लैट है। इसमें मर्सिडीज़-एएमजी कारों की तरह सुपरस्पोर्ट बटन दिया गया है। इसमें सेंटर कंसोल पर सिल्वर फिनिश दी गई है और इस पर गियर लीवर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और कई फंक्शन के लिए कंट्रोल्स मिलते हैं।
फीचर व सेफ्टी
एमजी एम7 ट्रॉफी कार में पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, 9-स्पीकर बोस ऑडियो सिस्टम, हेडअप डिस्प्ले और 6-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट दी गई है।
सेफ्टी के लिए इसमें कई सारे एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा समेत कई एडवांस ड्राइवर ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर दिए गए हैं जिसके तहत रियर कोलिजन डिटेक्शन और लेन कीप असिस्ट शामिल हैं।
इंजन ऑप्शन
एमजी 7 ट्रॉफी सेडान कार में 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं :-
इंजन ऑप्शन |
2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन |
पावर |
265 पीएस |
टॉर्क |
405 एनएम |
ट्रांसमिशन |
9-स्पीड एमटी^ |
प्राइस व कंपेरिजन
एमजी 7 कार टोयोटा कैमरी और अपकमिंग स्कोडा सुपर्ब के मुकाबले ज्यादा सस्ता ऑप्शन साबित होगी। अनुमान है कि इसकी कीमत 40 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के आसपास रखी जा सकती है।