मर्सिडीज़-बेंज जीएलए फेसलिफ्ट भारत में हुई लॉन्च, कीमत 50.50 लाख रुपए से शुरू
2024 मर्सिडीज़-बेंज जीएलए फेसलिफ्ट में कई हल्के फुल्के डिज़ाइन और फीचर अपडेट्स दिए गए हैं।
-
2024 मर्सिडीज़-बेंज जीएलए तीन वेरिएंट : 200, 220डी 4मैटिक और 220डी 4मैटिक एएमजी लाइन में उपलब्ध है।
-
नई मर्सिडीज़ जीएलए कार में फ्रंट पर अपडेटेड हेडलाइट सेटअप, नई डिज़ाइन की फ्रंट ग्रिल और नया बंपर दिया गया है।
-
इंटीरियर पर इसमें ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले (इंफोटेनमेंट और ड्राइवर डिस्प्ले) और नए स्टीयरिंग व्हील के साथ टच कंट्रोल्स दिए गए हैं।
-
मर्सिडीज़-बेंज जीएलए फेसलिफ्ट कार में वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
-
इसमें प्री-फेसलिफ्ट मॉडल वाले 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2-लीटर डीजल इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं।
मर्सिडीज़ बेंज जीएलए फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च हो गई है। यहां इस गाड़ी की कीमत 50.50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) से शुरू होती है। नई मर्सिडीज़-बेंज जीएलए फेसलिफ्ट कार से अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2023 के मध्य में पर्दा उठा था। 2024 मर्सिडीज़-बेंज जीएलए कार की डिज़ाइन में कई हल्के फुल्के बदलाव किए गए हैं, साथ ही इसमें कई नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं। इस एसयूवी कार में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शंस मिलना जारी है।
यहां देखें मर्सिडीज़-बेंज जीएलए फेसलिफ्ट की वेरिएंट वाइज़ प्राइस लिस्ट :-
कीमत
जीएलए 200 |
50.50 लाख रुपए |
जीएलए 220डी 4मैटिक |
54.75 लाख रुपए |
जीएलए 220डी 4मैटिक एएमजी लाइन |
56.90 लाख रुपए |
सभी कीमतें एक्स-शोरूम पैन इंडिया के अनुसार हैं।
डिज़ाइन में क्या कुछ हुए हैं बदलाव?
साइड प्रोफाइल की बात करें तो जीएलए फेसलिफ्ट के एएमजी लाइन वेरिएंट में नए 19-इंच के अलॉय व्हील्स और व्हील आर्क के आसपास क्लैडिंग दी गई है जो इसके एक्सटीरियर से काफी मैच कर रही है। जबकि, रियर साइड पर इसमें नए एलईडी टेललैंप्स को छोड़कर कोई दूसरे बदलाव नहीं किए गए हैं। मर्सिडीज़-बेंज ने जीएलए फेसलिफ्ट कार में नया एक्सटीरियर पेंट ऑप्शन : स्पेक्ट्रल ब्लू भी शामिल किया है।
केबिन अपडेट
2024 मर्सिडीज़ बेंज जीएलए एसयूवी में ड्यूल-टोन ब्लैक और बेज, और ऑल-ब्लैक इंटीरियर का ऑप्शन दिया गया है। इस गाड़ी का डैशबोर्ड लेआउट पहले जैसा ही है, लेकिन इसमें नए डिज़ाइन का सेंटर कंसोल दिया गया है जिसमें अब एडिशनल स्टोरेज स्पेस मिलती है। जीएलए फेसलिफ्ट कार के रेगुलर वेरिएंट में पैसेंजर साइड डैशबोर्ड पर इल्युमिनेटेड स्टार पैटर्न ट्रिम दी गई है, जबकि एएमजी लाइन वेरिएंट में पैसेंजर साइड डैशबोर्ड पर एम्बिएंट लाइटिंग स्ट्रिप के साथ यूनीक कार्बन स्ट्रक्चर ट्रिम दी गई है।
मर्सिडीज़ बेंज जीएलए फेसलिफ्ट के एएमजी लाइन वेरिएंट में नया एएमजी स्टीयरिंग व्हील (टच कंट्रोल्स के साथ) दिया गया है जिस पर नप्पा लैदर रैप्ड है। 2024 जीएलए कार के साथ दो अपहोल्स्ट्री : मच्चिएटो बेज और आर्टिको ब्लैक की चॉइस दी गई है।
फीचर्स व सेफ्टी
पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें सात एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, एक्टिव ब्रेक और ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट, अडेप्टिव हाई बीम असिस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
पावरट्रेन
जीएलए फेसलिफ्ट में प्री-फेसलिफ्ट वर्जन वाले ही पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं। यहां देखें इसके इंजन की पूरी डिटेल :-
स्पेसिफिकेशन |
जीएलए 200 |
जीएलए 220डी 4मैटिक |
इंजन |
1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल |
2-लीटर डीजल |
ड्राइवट्रेन |
2डब्ल्यूडी |
एडब्ल्यूडी |
पावर |
163 पीएस |
190 पीएस |
टॉर्क |
270 एनएम |
400 एनएम |
ट्रांसमिशन |
7-स्पीड डीसीटी |
8-स्पीड डीसीटी |
एसेलेरेशन (0-100 किमी/घंटे) |
8.9 सेकंड |
7.5 सेकंड |
सर्टिफाइड माइलेज |
17.4 किमी/लीटर |
18.9 किमी/लीटर |
ऑफ-रोड इंजीनियरिंग पैकेज
मुकाबला
2024 मर्सिडीज़ बेंज जीएलए का मुकाबला ऑडी क्यू3 और बीएमडब्ल्यू एक्स1 से रहेगा। यह गाड़ी मिनी कूपर कंट्रीमैन के मुकाबले ज्यादा सस्ता ऑप्शन है।
यह भी पढ़ें : 2024 मर्सिडीज एएमजी जीएलई 53 कूपे एसयूवी भारत में हुई लॉन्च,कीमत 1.85 करोड़ रुपये