मर्सिडीज़-बेंज जीएलए फेसलिफ्ट और एएमजी जीएलई 53 कूपे भारत में कल होगी लॉन्च
प्रकाशित: जनवरी 30, 2024 10:45 am । स्तुति । मर्सिडीज जीएलए
- 319 Views
- Write a कमेंट
मर्सिडीज़ बेंज जीएलए फेसलिफ्ट को भारत में कल लॉन्च किया जाएगा। इसी के साथ कंपनी अपनी नई जीएलई 53 एएमजी कूपे कार को भी भारत में उतारेगी।
2024 मर्सिडीज़-बेंज जीएलए से जुड़ी डिटेल्स
मर्सिडीज़ की इस एंट्री-लेवल एसयूवी कार से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 2023 के मध्य में पर्दा उठा था। इस गाड़ी के एक्सटीरियर (ज्यादातर बदलाव फ्रंट पर) पर कई हल्के फुल्के बदलाव किए गए हैं। आगे की तरफ इसमें नई एलईडी हेडलाइटों के साथ इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल्स दी गई हैं और इसके फ्रंट बंपर की डिज़ाइन को भी थोड़ा बहुत मॉडिफाई किया गया है। नई मर्सिडीज़ जीएलए कार की रियर प्रोफाइल पर कोई बदलाव नहीं किए गए हैं।
इंटीरियर पर इसमें कई महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिलेंगे। इस अपकमिंग कार में मर्सिडीज़ का लेटेस्ट स्टीयरिंग व्हील दिया जाएगा जिसके साथ कई टच कंट्रोल्स मिलेंगे। इस गाड़ी के मौजूदा वर्जन में इंफोटेनमेंट और ड्राइवर डिस्प्ले के लिए इंटीग्रेटेड 10.25-इंच स्क्रीन दी गई है, लेकिन अब इसके फेसलिफ्ट वर्जन में सेंटर कंसोल पहले से एकदम नया होगा और इसमें बड़ा ट्रैकपैड भी नहीं मिलेगा। अनुमान है कि इस अपकमिंग कार में 360-डिग्री कैमरा दिया जा सकता है।
अनुमान है कि मर्सिडीज़ बेंज जीएलए फेसलिफ्ट कार में मौजूदा मॉडल वाले 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (165 पीएस/250 एनएम) और 2-लीटर डीजल इंजन (192 पीएस/400 एनएम) मिलने जारी रह सकते हैं। इन दोनों इंजन के साथ इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलेगा, जबकि डीजल इंजन के साथ इसमें ऑल-व्हील-ड्राइवट्रेन भी दी जाएगी। कंपनी इस फेसलिफ्ट एंट्री-लेवल एसयूवी कार का एएमजी वर्जन भारत में कल शायद ही उतारेगी।
2024 मर्सिडीज़ एएमजी जीएलई 53 कूपे से जुड़ी डिटेल्स :
फेसलिफ्ट जीएलई के पिछले साल भारत में लॉन्च होने के बाद अब मर्सिडीज़ इस गाड़ी का पॉपुलर जीएलई 53 एएमजी कूपे वर्जन उतारने जा रही है। इस गाड़ी में ना केवल स्पोर्टी रूफलाइन दी गई है, बल्कि इसमें ज्यादा पावरफुल 3-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी और ऑल-व्हील-ड्राइवट्रेन भी दी गई है। इस वेरिएंट में लगा इंजन अंतरराष्ट्रीय बाजार में 435 पीएस की पावर और 560 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
इस गाड़ी की डिज़ाइन में काफी हद तक रेगुलर जीएलई फेसलिफ्ट वाले ही बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके अलावा इसमें कई फीचर अपडेट भी दिए जाएंगे।
संभावित कीमत
2024 मर्सिडीज़-बेंज जीएलए की कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा रखी जा सकती है। अनुमान है कि इस अपकमिंग कार की प्राइस 49 लाख रुपए से 54 लाख रुपए के बीच रखी जा सकती है। जबकि, स्पोर्टी एएमजी जीएलई 53 कूपे की कीमत 1.75 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) के आसपास रखी जा सकती है। सेगमेंट में मर्सिडीज़ बेंज जीएलए का मुकाबला ऑडी क्यू3 और बीएमडब्ल्यू एक्स1 से रहेगा , जबकि जीएलई 53 कूपे का कंपेरिजन पोर्श केएन कूपे से होगा।
यह भी पढ़ें : टोयोटा डीजल कार ओनर्स के लिए महत्वपूर्ण अपडेट आया सामने! क्रिस्टा,फॉर्च्यूनर और हाइलक्स से जुड़ा है मामला