• English
  • Login / Register

मर्सिडीज बेंज ने एंट्री लेवल एसयूवी जीएलए और जीएलबी फेसलिफ्ट से उठाया पर्दा, दिए गए ये अपडेट्स

प्रकाशित: मार्च 17, 2023 06:11 pm । भानुमर्सिडीज जीएलए

  • 2.6K Views
  • Write a कमेंट

2024 Mercedes-Benz GLA and GLB revealed

मर्सिडीज ने अपनी जीएलए और जीएलबी एसयूवी कारों के फेसलिफ्ट मॉडल से पर्दा उठा दिया है। दोनों कारों के इंटीरियर और एक्सटीरियर को कॉस्मैटिक अपडेट्स देने के साथ एक नया इलेक्ट्रिक पावरट्रेन ऑप्शन दिया गया है। दोनों कारों को क्या कुछ दिए गए अपडेट ये आप जानेंगे आगे:

लुक्स हुए फ्रैश

2024 Mercedes-Benz GLA
2024 Mercedes-Benz GLA rear

दोनों एसयूवी कारों के फ्रंट को एक जैसी स्टाइलिंग दी गई है। जीएलए की बात करें तो मर्सिडीज बेंज बड़े एयर इनटेक्स के साथ अपडेटेड ग्रिल और फ्रंट बंपर को अपडेट करते हुए हल्के फुल्के बदलाव किए हैं। 2023 जीएलए अपडेटेड एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स भी दी गई है। दूसरी तरफ जीएलबी में अपडेटेड फ्रंट बंपर और अपडेटेड एलईडी हेडलाइट्स दी गई है। 

2024 Mercedes-Benz GLB
2024 Mercedes-Benz GLB rear

मर्सिडीज बेंज की इन एसयूवी कारों में 4 तरह के अलॉय व्हील डिजाइन के ऑप्शंस दिए गए हैं। इसमें ग्लॉस ब्लैक फिनिशिंग वाले 17 इंच के ट्विन स्पोक व्हील्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं और इन दोनों में 18 से 20 इंच यूनिट्स के ऑप्शंस भी दिए गए हैं। इसके अलावा कंपनी ने इनमें नए स्पेक्ट्रल ब्लू कलर का ऑप्शन भी दिया है। 

यह भी पढ़ें:आखिर अल्बानिया में मर्सिडीज-बेंज की ही कारों को क्यों लेना पसंद करते हैं लोग, जानिए यहां

केबिन में ये हुए बदलाव

2024 Mercedes-Benz GLA cabin

फेसलिफ्ट अपडेट देते हुए मर्सिडीज ने दोनों एसयूवी कारों में 7 इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम स्टैंडर्ड दिया है। इनमें इंटीग्रेटेड डिस्प्ले लुक के लिए डिजिटल इंस्टरुमेंट क्लस्टर को ऑप्शनल एक्सट्रा के तौर पर 10.25 इंच यूनिट में अपग्रेड भी किया जा सकता है। 

जीएलए और जीएलबी दोनों कारों में 100 प्रतिशत रिसाइकल्ड मैटेरियल वाली फैब्रिक अपहोल्स्ट्री दी गई है जिसे मैन मेड अर्टिको लैदर फिनिशिंग दी गई है। इसके अलावा इनमें ऑप्शनल सेज ग्रे शेड के साथ ब्लैक फैब्रिक के साथ 3 डायमेंशनल एंबॉसिंग भी दी गई है। 

फीचर्स 

2024 Mercedes-Benz GLB cabin

दोनों एसयूवी कारों में ​मर्सिडीज का लेटेस्ट एमबीयूएक्स इंफोटेनमेंट सॉफ्टवेयर दिया गया है जिसके इंटरफेस को भी कंपनी ने अपडेट किया है। इन दोनों मॉडल्स में कंपनी ने 10-कलर एंबिएंट लाइटिंग, सभी पैसेंजर्स के लिए इल्यूमिनेटेड टाइप-सी यूएसबी पोर्ट, अपडेटेड वॉइस असिस्टेंस, और वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इनमें बर्मस्टर ऑडियो सिस्टम को ऑप्शनल फीचर के तौर पर रखा गया है। 

यह भी पढ़ें: शार्क टैंक इन्वेस्टर और शादी.कॉम के फाउंडर अनुपम मित्तल चलाते हैं कौनसी कार, जानिए यहां

इस कार में एंटरटेनमेंट के लिए ऑप्शनल तौर पर एक खास फीचर मिन गेम्स भी दिया गया है जिसमें सुडोकू,शफल पैक,पेयर्स,मैच 3 और क्विज शामिल है। ओनर्स इन गेम्स को टचस्क्रीन और स्टीयरिंग माउंटेड टच बटंस के जरिए खेल सकते हैं। 

मिलेंगे पहले से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स 

मर्सिडीज बेंज ने अपनी इन दोनों एसयूवी कारों में लेन कीपिंग असिस्ट और हाई बीम असिस्ट के साथ 360 डिग्री कैमरा जैसे ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें पहले की तरह मल्टीपल एयरबैग्स और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। 

इंजन ऑप्शंस

2024 Mercedes-Benz GLB front

यूरोपियन मार्केट में जीएलए और जीएलबी फेसलिफ्ट में इलेक्ट्रिक और प्लग इन हाइब्रिड पावरट्रेन के ऑप्शंस दिए हैं। 

पेट्रोल
 

स्पेसिफिकेशन

जीएलए 250 ई (प्लग इन हाइब्रिड)

जीएलए/जीएलबी 180

जीएलए/जीएलबी 200

जीएलए/जीएलबी 220 4मैटिक

जीएलए/जीएलबी 250 4मैटिक

इंजन

1.3-लीटर टर्बो

1.3-लीटर टर्बो

1.3-लीटर टर्बो

2-लीटर टर्बो

2-लीटर टर्बो

पावर

163पीएस (इंजन), 109पीएस (मोटर), 218पीएस (सिस्टम)

136पीएस (+14पीएस टॉर्क बूस्ट)

163पीएस (+14पीएस टॉर्क बूस्ट)

190पीएस (+14पीएस टॉर्क बूस्ट)

224पीएस (+14पीएस टॉर्क बूस्ट)

टॉर्क

270 एनएम, 300 एनएम (मोटर), 450 एनएम (सिस्टम)

230 एनएम

270 एनएम

300 एनएम

350 एनएम

ट्रांसमिशन

7-स्पीड डीसीटी

7-स्पीड डीसीटी

7-स्पीड डीसीटी

8-स्पीड डीसीटी

8-स्पीड डीसीटी

इसमें 1.3 लीटर पेट्रोल यूनिट के साथ 11.5 केडब्ल्यूएच का बैट्री पैक दिया गया है वहीं 2 लीटर टर्बो पेट्रोल के साथ 48 वोल्ट का माइल्ड हाइब्रिड सेटअप दिया गया है। प्योर इलेक्ट्रिक मोड पर इसके प्लग इन हाइब्रिड पावरट्रेन की डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 70 किलोमीटर बताई गई है। 22 केडब्ल्यू के चार्जर से इसका बैट्री पैक चार्ज किया जा सकता है। 

डीजल

स्पेसिफिकेशन

जीएलए/जीएलबी 180 डी

जीएलए/जीएलबी 200 डी

जीएलए/जीएलबी 200 डी 4मैटिक

जीएलए/जीएलबी 220 डी 4मैटिक

इंजन

2-लीटर

पावर

116पीएस

150पीएस

150पीएस

190पीएस

टॉर्क

280 एनएम

320 एनएम

320 एनएम

400 एनएम

ट्रांसमिशन

8-स्पीड डीसीटी

8-स्पीड डीसीटी

8-स्पीड डीसीटी

8-स्पीड डीसीटी

दोनों मॉडल्स में डीजल इंजन का भी ऑप्शन दिया गया है। मर्सिडीज ने कुछ चुनिंदा मार्केट में ईक्यूए और ईक्यूबी नाम से इन एसयूवी कारों के इलेक्ट्रिक वर्जन भी उतारे हैं। 

जीएलए और जीएलबी के फेसलिफ्ट मॉडल को भारत में मौजूदा पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शंस के साथ उतारा जाएगा। बता दें कि ऑल इलेक्ट्रिक ईक्यूबी भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है। 

भारत में कब होगी लॉन्च और क्या रखी जा सकती है कीमत?

2024 Mercedes-Benz GLA and GLB

मर्सिडीज बेंज अपनी इन नई एसयूवी कारों के अपडेटेड मॉडल को अगले साल तक उतार सकती है और इनकी कीमत मौजूदा कीमत से ज्यादा रखी जा सकती है। बता दें कि जीएलए कार की कीमत 46.50 लाख रुपये से लेकर 50.50 लाख रुपये के बीच रखी गई है वहीं जीएलबी कार की कीमत 63.80 लाख रुपये से लेकर 69.80 लाख रुपये के बीच है। 

जहां जीएलए का मुकाबला बीएमडब्ल्यू एक्स1 और ऑडी क्यू3 से है तो वहीं जीएलबी का मुकाबला ऑडी क्यू5 और बीएमडब्ल्यू एक्स3 से है। 

was this article helpful ?

मर्सिडीज जीएलए पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience