मर्सिडीज़-बेंज ई-क्लास ऑल-टेरेन लॉन्च, कीमत 75 लाख रूपए
प्रकाशित: अक्टूबर 01, 2018 12:57 pm । dhruv attri । मर्सिडीज ई-क्लास 2017-2021
- 21 Views
- Write a कमेंट
मर्सिडीज़-बेंज ने ई-क्लास ऑल-टेरेन को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 75 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इसे रेग्यूलर ई-क्लास के ई 220डी वेरिएंट पर तैयार किया गया है। यह रेग्यूलर वेरिएंट से 18.50 लाख रूपए महंगी है।
ई-क्लास ऑल-टेरेन में बीएस-6 मानकों वाला 2.0 लीटर डीज़ल इंजन लगा है, जो 194 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन 9जी-ट्रॉनिक ऑटो गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है। इसकी टॉप स्पीड 231 किमी प्रति घंटा है। 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे 8.0 सेकंड का समय लगता है।
ई-क्लास ऑल-टेरेन में रेग्यूलर ई-क्लास वाले सभी फीचर दिए गए हैं। इस में डायनामिक सिलेक्ट, ऑल-टेरेन ट्रांसमिशन मोड के साथ दिया गया है। इस वजह से इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 35 एमएम बढ़ा है। राइडिंग के लिए इस में 19 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। आगे की तरफ एसयूवी जैसी ग्रिल, फॉक्स स्किड प्लेट, व्हील आर्च पर साइड मोल्डिंग और पीछे की तरफ ड्यूल एग्जॉस्ट पाइप दिए गए हैं जो इसे रेग्यूलर मॉडल से अलग बनाते हैं।
अब चलते हैं केबिन की तरफ... कार के डैशबोर्ड का लेआउट ई-क्लास 220डी से मिलता-जुलता है। इस में थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, रिक्लाइनिंग रियर सीटें, कंफर्ट हैडरेस्ट, 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग और पैनारोमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए इस में 7 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ईएसपी और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम समेत कई फीचर दिए गए हैं।
यह भी पढें : मर्सिडीज़-बेंज सी-क्लास फेसलिफ्ट Vs बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज Vs ऑडी ए4 Vs जगुआर एक्सई