मर्सिडीज़ बेंज एस400 लॉन्च, कीमत 1.31 करोड़ रूपए

प्रकाशित: मार्च 29, 2016 02:32 pm । konarkमर्सिडीज एस-क्लास 2012-2021

  • 11 Views
  • Write a कमेंट

मर्सिडीज़-बेंज ने अपनी एस-क्लास का नया पेट्रोल वेरिएंट भारत में लॉन्च किया है। इस कार का नाम है एस-400, जिसकी कीमत 1.31 करोड़ रूपए रखी गई है। मर्सिडीज़ का इस साल का यह तीसरा लॉन्च है। इससे पहले कंपनी ने इसी महीने में अपनी हाई सिक्योरिटी कार मैबेक एस-400 गार्ड  के अलावा सी250 डी को लॉन्च किया था। आपको बता दें कि साल 2016 में कंपनी ने भारत में 12 नए और अपडेट मॉडल लॉन्च करने की घोषणा की थी। 

इस लग्ज़री कार के पावर स्पेक्स की बात करें तो इसमें 3.0 लीटर का वी6 पेट्रोल इंजन लगा है। यह कार 333 बीएचपी की ताकत के साथ ही 480 एनएम का टॉर्क देती है। इस कार में एस500 की तरह ही 7-स्पीड जीट्रॉनिक गियरबॉक्स लगा है। यह कार एस-500 से ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट है।  एस-500 में 4.7 लीटर का वी-8 इंजन आता है।अंतरराष्ट्रीय बाजार में एस-400 में हाईब्रिड तकनीक की पेशकश की गई है लेकिन भारत में उतारी गई एस-400 में हाईब्रिड तकनीक नहीं दी गई है। 

Mercedes Benz S-Class

एस-400 में ज्यादातर फीचर्स वहीं देखने को मिलेंगे जो एस क्लास रेंज की कारों में दिए गए हैं। इनमें नापा लेदर रैप्ड केबिन, हाई रिज्यूलेशन वाली 31.2 सेमी की टीएफटी स्क्रीन के साथ मर्सिडीज़ का कमांड इंफोटेंमेंट सिस्टम, रिक्लाइनिंग सीट के साथ मसाज़ फंक्शन के अलावा अन्य लग्जरी फीचर्स शामिल हैं।

भारतीय कार बाजार में मर्सिडीज़-बेंज एस-400 का मुकाबला लग्ज़री सेडान सेगमेंट में बीएमड्ब्ल्यू 7-सीरीज़, ऑडी ए-8 और जगुआर एक्सजे से होना है। बीएमड्ब्ल्यू ने अपनी 7-सीरीज़ को फरवरी में हुए इंडियन ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया था जिसकी कीमत 1.1 करोड़ रूपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है।
मर्सिडीज़ की एस-क्लास रेंज में 3 मॉडल मौजूद हैं।

माॅडल/वेरिएंट       

इंजन

एस350डी   

3.0 लीटर डीज़ल

एस400   

3.0 लीटर, वी6 पेट्रोल

एस500   

4.7 लीटर, वी8 पेट्रोल

यह भी पढ़ें :

सितंबर में आएगी मर्सिडीज़-एएमजी ई-43

मर्सिडीज़-बेंज 2016 में उतारेगी 12 नई कारें

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मर्सिडीज एस-क्लास 2012-2021 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience