मर्सिडीज़-बेंज 2016 में उतारेगी 12 नई कारें
संशोधित: जनवरी 12, 2016 07:12 pm | nabeel
- 23 Views
- Write a कमेंट
मर्सिडीज़ ने भारतीय बाज़ार में साल 2015 में 15 कारें उतारकर एक दिलचस्प रिकॉर्ड बनाया था। घरेलू लग्ज़री कार बाज़ार में बीते साल कंपनी को अच्छी प्रतिक्रिया मिली। यहां कंपनी 13,502 कारें बेचने में सफल रही। बिक्री के मामले में मर्सिडीज़ को 32 फीसदी की बढ़त हासिल हुई है। इन उत्साहजनक नतीजों से लबरेज मर्सिडीज़ ने साल 2016 में 16 तो नहीं लेकिन 12 कारें उतारने की योजना बनाई है। इसकी शुरूआत कंपनी ने जीएलई-450 कूपे की लॉन्चिंग से कर दी है।
मर्सिडीज़ बेंज इंडिया के मैनेजिंग डॉयरेक्टर और सीईओ रोलैंड फॉल्गर ने कहा कि 'कड़ी आर्थिक चुनौतियों के बावजूद हमने सफलता पाई है। इसके पीछे हमारी बड़ी प्रोडक्ट रेंज, नेटवर्क का विस्तार और ग्राहकों के लिए बनाई गईं खास तरह की वित्तीय सुविधाएं हैं।' साल 2016 की रणनीति के बारे में पूछे जाने पर फॉल्गर ने बताया कि 'कंपनी 12 नई कारें उतारेगी। इनमें से कुछ एकदम नई कारें होंगी, कुछ कारें मौजूदा कारों के अपडेट वर्जन होंगे। इसके साथ ही कंपनी 10 नए आउटलेट भी खोलेगी। इनमें से कुछ आउटलेट टियर-टू और टियर-थ्री शहरों में खोले जाएंगे।'
बिक्री के मोर्चे पर बात करें तो पिछले साल 42 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली। ग्राहकों ने सीएलए, सी-क्लास, ई-क्लास और एस-क्लास कारों को खासा पसंद किया। इन सभी कारों ने अपने सेगमेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
इससे उत्साहित फॉल्गर ने उम्मीद जताते हुए कहा कि 'इन नतीजों ने हमारे अंदर नए साल के लिए काफी भरोसा जगाया है। पूरी उम्मीद है कि साल 2016 हमारे लिए काफी उत्साहजनक रहने वाला है। हम मौजूदा वृद्धि को बनाए रखने में कामयाब रहेंगे। हालांकि हमारा फोकस सिर्फ बिक्री पर ही नहीं रहेगा, हमारी कोशिश होगी कि ग्राहकों हमेशा याद रहने वाला कस्टमर एक्सपीरियंस दिया जाए।'
यह भी पढ़ें :