• English
  • Login / Register

मर्सिडीज ए 45 एस 4मैटिक भारत में लॉन्च, कीमत 79.5 लाख रुपये

प्रकाशित: नवंबर 22, 2021 08:48 am । सोनूमर्सिडीज एएमजी ए 45 एस 45 एस 2021-2023

  • 1.7K Views
  • Write a कमेंट

Mercedes-AMG A 45 S

मर्सिडीज-एएमजी ने अपनी हॉट हैचबैक ए 45 एस 4मैटिक को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस कार को इंपोर्ट करके बेचा जाएगा। यह सिंगल वेरिएंट में उपलब्ध है जिसकी कीमत 79.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) है। ए 45 एस 4मैटिक भारत की सबसे तेज हॉटहैचबैक कार है।

Mercedes-AMG A 45 S

दूसरे एएमजी मॉडल की तरह इसमें भी पैनामेरिकन फ्रंट ग्रिल, बड़े एयर इनटेक के साथ अग्रेसिव बंपर्स, फ्लेयर्ड व्हील आर्क, क्वाड एग्जॉस्ट और रेड ब्रेक क्लिपर्स के साथ 19 इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं।

Mercedes-AMG A 45 S cabin
Mercedes-AMG A 45 S cabin

इसका इंटीरियर मर्सिडीज-एएमजी की मॉडर्न कारों जैसा ही है। एएमजी ए 45 एस में ब्लैक आर्टिको लैदर और डायनामिक माइक्रोफाइबर अपहोल्ट्री के साथ स्पोर्टी फ्रंट सीट और स्टेनलेस स्टील पेडल दिए गए हैं। मर्सिडीज ने इसमें 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट, लैन कीप असिस्ट, मल्टीपल एयरबैग और पार्किंग असिस्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।

अब बात करते हैं इस हॉटहैचबैक के इंजन स्पेसिफिकेशन की.. इसमें 2.0 लीटर 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 421 पीएस की पावर और 500 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स दिया गया है। इसके नाम से पता चलता है कि यह ऑल-व्हील-ड्राइव कार है और इसकी हेडलिंग व एक्सलरेशन काफी अच्छा है। एएमजी ए 45 एस की इलेक्ट्रॉनिकली लिमिटेड टॉप स्पीड 270 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसे 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पर पहुंचने में महज 3.9 सेकंड लगते हैं। इसमें छह ड्राइविंग मोडः स्लिपेरी, कंफर्ट, स्पोर्ट, स्पोर्ट प्लस, इंडिविजुअल और रेस दिए गए हैं।

Mercedes-AMG A 45 S

भारत में मर्सिडीज-एएमजी ए 45 एस 4मैटिक के कंपेरिजन में फिलहाल कोई कार मौजूद नहीं है।

यह भी पढ़ें : मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास की प्राइस में हुई भारी कटौती, 60 लाख रुपये तक सस्ती हुई ये लग्जरी कार

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

मर्सिडीज एएमजी ए 45 एस 45 एस 2021-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience