• English
  • Login / Register

जीप ला रही है एक और पावरफुल ऑफरोडर एसयूवी...

प्रकाशित: अप्रैल 04, 2017 02:54 pm । raunakजीप कंपास 2017-2021

  • 15 Views
  • Write a कमेंट

अमेरिकन एसयूवी मेकर जीप ने ट्रेलपास कॉन्सेप्ट से पर्दा उठाया है। यह जीप कंपास पर बनी पावरफुल एसयूवी है, ऑफरोडिंग क्षमताओं के मामले में यह कंपास ट्रेलहॉक से भी एक कदम आगे है।

भारत में इन दिनों जीप कंपास सबसे ज्यादा चर्चा में है, इसे पूरी तरह से भारत में तैयार किया जा रहा है। कंपास ट्रेलहॉक के 215 एमएम ग्राउंड क्लीयरेंस की तुलना में ट्रेलपास में 38 एमएम का ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस मिलेगा। इस में 18 इंच के ऑरेंज़ हाइलाइटर वाले अलॉय व्हील और कॉन्टिनेंटल टेरेन कॉन्टेक्ट ऑल-टेरेन टायर दिए गए हैं।

डिजायन के मामले में यह ट्रेलहॉक से अलग है, सामान रखने के लिए इसकी छत पर बास्केट, क्रॉस रेल्स और रॉक रेल्स दी गई हैं। इस में ग्लॉसी ब्लैक फिनिशिंग वाले ओआरवीएम, कस्टम हुड ग्राफिक्स, साइड स्ट्राइप्स, टिंटेड हैडलैंप्स/टेललैंप्स, और ट्रेक्शन मैट्स दी गई हैं।

केबिन में कस्टम कैट्ज़किन लैदर सीटें और आर्मरेस्ट, बॉडी कलर बैजल असेंट और ऑल-वैदर फ्लोर मैटिंग दी गई है। इस में ट्रेलहॉक वर्जन वाला 2.4 लीटर का टाइगरशार्क पेट्रोल इंजन, 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ मिलेगा।

भारत में 12 अप्रैल को जीप कंपास से पर्दा उठना है, संभावना है कि कंपास एसयूवी पर बने ट्रेलहॉक वर्जन को भी यहां उतारा जा सकता है। संभावना है कि फिएट क्राइसलर ऑटोमोबाइल्स यहां कंपास एसयूवी के लिए एक्सेसरीज पैकेज़ भी लॉन्च कर सकती है, इन्हें कंपनी ने इंडियन ऑटो एक्सपो-2016 में दिखाया था।

यह भी पढें : 12 अप्रैल को जीप की इस मेड-इन इंडिया एसयूवी से उठेगा पर्दा

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

जीप कंपास 2017-2021 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience