• English
  • Login / Register

मैरी कॉम और फरहान अख्तर बने महिंद्रा आईबीए वुमन बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023 के ब्रांड एंबेसडर

संशोधित: मार्च 14, 2023 11:49 am | सोनू | महिंद्रा एक्सयूवी300

  • 433 Views
  • Write a कमेंट

Mahindra SUVs

भारत में आईबीए वुमन वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 15 से 26 मार्च के बीच नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्स में आयोजित होगी। बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) ने महिंद्रा को इस चैंपियनशिप का टाइटल स्पोंसर चुना है और एमसी मैरी कॉम व बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर को इसका ब्रांड एंबेसडर बनाया है।

भारत इस चैंपियनशिप की तीसरी बार मेजबानी कर रहा है। वुमन वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के इस एडिशन के लिए एक्सयूवी300 टर्बो स्पोर्ट और थार को ऑफिशियल एसयूवी चुना गया है। इस चैंपियनशिप में 74 देशों के 350 बॉक्सर ने रजिस्ट्रेक्शन कराया है और पहली बार इसमें 20 करोड़ रुपये का इनाम रखा गया है।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी Vs एक्सयूवी300 Vs सोनेट Vs ब्रेजा Vs मैग्नाइट Vs काइगर Vs नेक्सन Vs वेन्यू : परफॉर्मेंस कंपेरिजन

Mahindra XUV300 TurboSport

बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि ‘महिंद्रा ऑटोमोटिव को हमारे लीड स्पोंसर के रूप में चुनने पर हमें काफी खुशी है। बीएफआई और महिंद्रा दोनों महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हैं और मैं इस मिशन के तहत हमारी पार्टनरशिप के लिए काफी खुश हूं। मैरी कॉम और फरहान अख्तर को आईबीए वुमन वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप का ब्रांड एंबेसडर के रूप में होना हमारे मिशन को और अधिक बल देता है। मैरी कॉम एक लीजेंड मुक्केबाज है और फरहान अख्तर बॉलीवुड आईकॉन है जिन्होंने कई स्पोर्ट्स फिल्में की है जिनमें एक बॉक्सिंग की भी है। इन दोनों यूथ आईकॉन के साथ जुड़ने से इस वर्ल्ड चैंपियनशिप की प्रतिष्ठा बढ़ेगी और पूरे देश में इस खेल का बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।’

Mahindra Thar

महिंद्रा एंड महिंद्रा लि. ऑटोमोटिव डिविजन के अध्यक्ष विजय नाकरा ने कहा कि ‘आईबीए वुमन वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के साथ जुड़कर हमें काफी खुशी है, जो विश्वभर में महिलाओं की बॉक्सिंग को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूणर्ण कदम है। साल दर साल महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप के दर्शकों और फॉलोअर्स में जबरदस्त वृद्धि हो रही है। एक कंपनी के रूप में हम महिला सशक्तिकरण को बढावा देने के लिए प्रतिबध हैं। हमारी थार और एक्सयूवी300 जीटीडीआई इस खेल के लिए ऑफिशियल एसयूवी है।’

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

महिंद्रा एक्सयूवी300 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on महिंद्रा एक्सयूवी300

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience