Login or Register for best CarDekho experience
Login

कल लॉन्च होगी मारूति विटारा ब्रेज़ा

संशोधित: मार्च 08, 2016 10:49 am | saad | मारुति विटारा ब्रेज़ा 2016-2020

मारूति सुज़ुकी के फैंस को कंपनी की पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेज़ा का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब यह इंतजार खत्म होने को है। विटारा ब्रेज़ा कल यानी मंगलवार को लॉन्च होने जा रही है। विटारा ब्रेज़ा एक सब 4-मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी है। घरेलू बाजार में इसका मुकाबला महिन्द्रा टीयूवी-300 और फोर्ड ईकोस्पोर्ट से होगा। मारूति के पास इस सेगमेंट में कोई कार मौजूद नहीं है।

हाल ही में विटारा ब्रेज़ा का ब्रॉशर भी लीक हुआ था, जिस से इसके इंजन स्पेक्स, माइलेज और वेरिएंट की जानकारी सामने आई । इसका माइलेज 24.3 किमी प्रति लीटर बताया जा रहा है जो इस सेगमेंट में सबसे बेहतर है। दूसरी ओर, प्रतियोगी ईकोस्पोर्ट का माइलेज 22.27 किमी प्रति लीटर और टीयूवी-300 का 18.49 किमी प्रति लीटर है। इस मामले में भी ब्रेज़ा दोनों पर भारी पड़ती नज़र आती है।

डिजायन की बात करें तो विटारा ब्रेज़ा के मामले में कंपनी ने काफी मशक्कत की है। इसके बाहरी और अंदरूनी डिज़ायन पर काफी बारीकी से काम किया गया है। फीचर्स के मामले में भी यह लेटेस्ट फंक्शंस के साथ आएगी। इनमें एंड्रॉयड और एपल कार प्ले सपोर्ट वाला इंफोटेंमेंट सिस्टम भी शामिल है। जानकारी के मुताबिक ब्रेज़ा को 6 वेरिएंट एलडीआई, एलडीआई (ओ), वीडीआई, वीडीआई (ओ), जेडडीआई और जेडडीआई प्लस समेत 9 कलर स्कीम में उतारा जाएगा।

इंजन स्पेक्स पर ध्यान दें तो कंपनी अभी विटारा ब्रेज़ा को केवल डीज़ल इंजन के साथ ही उतारेगी। लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही इसे पेट्रोल इंजन के साथ भी उतारा जाएगा। ब्रेज़ा को मारूति की प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा के बजाए सामान्य डीलरशिप के जरिये बेचा जाएगा। इसका फायदा ये होगा कि ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक इस कार की पहुंच बढ़ेगी। कीमत की बात करें तो इसे आक्रमक कीमत पर उतारे जाने की उम्मीद है। ब्रेज़ा की कीमत आठ लाख रूपए के करीब हो सकती है।

यह भी पढ़ें : विटारा ब्रेज़ा का ब्रॉशर हुआ लीक, सामने आई माइलेज़ से जुड़ी जानकारी

s
द्वारा प्रकाशित

saad

  • 11 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मारुति विटारा ब्रेज़ा 2016-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत