• English
    • Login / Register

    मारुति विटारा ब्रेज़ा Vs टोयोटा राइज़: जानिए एक-दूसरे से कितनी अलग हैं ये दोनों कारें

    प्रकाशित: नवंबर 13, 2019 06:41 pm । सोनू

    840 Views
    • Write a कमेंट

    टोयोटा ने हाल ही में जापान में अपनी नई सब-4 मीटर एसयूवी राइज को लॉन्च किया है। पहले इस कार को भारत में भी पेश किए जाने की संभावनाएं थी, लेकिन अब कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि वह इस कार को भारत में नहीं लाएगी। कंपनी की योजना यहां दूसरी जनरेशन की विटारा ब्रेज़ा पर बनी एक नई सब-4 मीटर एसयूवी उतारने की है। भारत में इस कार को 2022 में पेश किया जाएगा। 

    हमारा मानना है कि मारुति और टोयोटा द्वारा मिलकर तैयार की जाने वाली यह नई सब-4 मीटर एसयूवी टोयोटा राइज से प्रेरित हो सकती है। इसलिए यहां हमने जापान में उपलब्ध टोयोटा राइज की तुलना मौजूदा मारुति विटारा ब्रेज़ा से की है, तो क्या रहे इसके नतीजे जानेंगे यहां:-

    साइज

     

    टोयोटा राइज़

    मारुति विटारा ब्रेज़ा

    लंबाई

    3995 मिलीमीटर

    3995 मिलीमीटर

    चौड़ाई

    1695 मिलीमीटर

    1790 मिलीमीटर

    ऊंचाई

    1620 मिलीमीटर

    1640 मिलीमीटर

    व्हीलबेस

    2525 मिलीमीटर

    2500 मिलीमीटर

    ग्राउंड क्लीयरेंस

    185 मिलीमीटर

    198 मिलीमीटर

    बूट स्पेस

    369 लीटर

    328 लीटर

    दोनों कारों की लंबाई एक समान है, हालांकि चौड़ाई के मामले में मारुति विटारा ब्रेज़ा आगे है। यह टोयोटा राइज से थोड़ी ऊंची भी है। व्हीलबेस के मामले में टोयोटा राइज आगे है। इसका व्हीलबेस मारुति विटारा ब्रेज़ा से 25 मिलीमीटर ज्यादा बड़ा है। टोयोटा राइज का बूट स्पेस 369 लीटर है, जबकि मारुति विटारा ब्रेज़ा का बूट स्पेस 328 लीटर है। 

    इंजन और परफॉर्मेंस

     

    टोयोटा राइज़

    मारुति विटारा ब्रेज़ा

    इंजन क्षमता

    1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल

    1.3-लीटर डीजल

    पावर

    98 पीएस

    90 पीएस

    टॉर्क

    140 एनएम

    200 एनएम

    गियरबॉक्स

    सीवीटी

    5-स्पीड एमटी/एएमटी

    ड्राइव

    2डब्ल्यूडी/4डब्ल्यूडी

    2डब्ल्यूडी

    टोयोटा राइज़ में टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जबकि मारुति विटारा ब्रेज़ा केवल डीजल इंजन में उपलब्ध है। टर्बो इंजन होने की वजह से टोयोटा राइज ज्यादा पावरफुल है, हालांकि टॉर्क के मामले में विटारा ब्रेज़ा आगे है। टोयोटा राइज में सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है, जबकि मारुति विटारा ब्रेज़ा में मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है। टोयोटा राइज टू-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव ऑप्शन में उपलब्ध है, जबकि मारुति विटारा ब्रेज़ा केवल टू-व्हील-ड्राइव में आती है। 

    फीचर्स

    टोयोटा राइज और मारुति विटारा ब्रेज़ा दोनों ही कारों में एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन सिस्टम, ऑटो एसी, की-लैस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स जैसे फीचर दिए गए हैं। 

    टोयोटा राइज में कुछ अतिरिक्त फीचर भी दिए गए हैं जो इसे विटारा ब्रेज़ा से अलग बनाते हैं। इस लिस्ट में ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हीटेड फ्रंट सीट, एलईडी हेडलाइट और डायनामिक इर्न इंडिकेटर जैसे फीचर शामिल हैं। 

    टोयोटा राइज में पैसेंजर की सेफ्टी को काफी पुख्ता किया गया है। इसके लिए इस कार में कंपनी ने एबीएस, ईबीडी, हिल स्टार्ट असिस्ट, लैन असिस्ट, ब्लाइंड स्पोट मॉनिटरिंग, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा और ऑटोनॉमस ब्रेकिंग जैसे फीचर शामिल किए हैं। इनमें से कुछ फीचर काफी एडवांस हैं जो भारत में अभी सही तरह से काम नहीं करेंगे। 

    कीमत

    टोयोटा राइज़

    मारुति विटारा ब्रेज़ा

    10.96 लाख रुपये से 14.89 लाख रुपये (1,679,000 जापानी येन से 2,282,200 जापानी येन)

    7.62 लाख रुपये से 10.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

    टोयोटा राइज भारत में उपलब्ध नहीं है। हमने जापान में उपलब्ध कार की कीमत को भारतीय करेंसी में कनवर्ट किया है। यह मारुति विटारा ब्रेज़ा से काफी महंगी है। यह मारुति विटारा ब्रेज़ा से काफी प्रीमियम है और इसमें दिए गए एडवांस फीचर इसकी बढ़ी हुई कीमत को जायज ठहराते हैं। 

    टोयोटा राइज को भारत ना लाने का पहला कारण ये है कि कंपनी नई जनरेशन की विटारा ब्रेज़ा पर बेस्ड कार यहां उतारना चाहती है। दूसरा कारण ये माना जा रहा है यह महंगी कार है। इसकी कीमत सेगमेंट की दूसरी कारों से काफी ज्यादा है।

    यह भी पढें :

    was this article helpful ?

    टोयोटा raize पर अपना कमेंट लिखें

    1 कमेंट
    1
    A
    anil vyas
    Oct 14, 2024, 8:25:47 PM

    should be launched in india soon

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply

      और देखें on टोयोटा रेज

      space Image

      कार न्यूज़

      • ट्रेंडिंग न्यूज़
      • ताजा खबरें

      संबंधित समाचार

      ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      ×
      We need your सिटी to customize your experience