• English
  • Login / Register

बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन के साथ आएगी ब्रेज़ा, दिवाली तक होगी लॉन्च

संशोधित: मार्च 16, 2016 03:11 pm | manish | मारुति विटारा ब्रेज़ा 2016-2020

  • 19 Views
  • Write a कमेंट

मारूति विटारा ब्रेज़ा से जुड़ी एक और सनसनीखेज़ जानकारी सामने आई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक विटारा ब्रेज़ा का पेट्रोल वर्जन सीधे पावरफुल 1.0 लीटर के बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन के साथ उतारा जाएगा। ब्रेज़ा का यह वर्जन दिवाली तक लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक मारूति सुजु़की से जुड़े एक सूत्र से यह जानकारी हासिल हुई है।

कुछ वक्त पहले लॉन्च हुई ब्रेज़ा को फिलहाल डीज़ल इंजन के साथ ही उतारा गया है। दिल्ली में इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.99 लाख रूपए है। इसकी लॉन्चिंग के वक्त मारूति ने इस बात की पुष्टि की थी कि ब्रेज़ा को आगे पेट्रोल इंजन के साथ भी उतारा जाएगा लेकिन इसकी शुरुआत दमदार बूस्टरजेट इंजन से होगी यह काफी दिलचस्प खबर है।

दरअसल ब्रेज़ा के पेट्रोल वर्जन के लिए दो इंजनों का विकल्प था। पहला, 1.2 लीटर का इंजन, जो ज्यादातर मारूति कारों में दिया गया है। यह इंजन 83 बीएचपी की ताकत देता है। लेकिन ब्रेज़ा के हिसाब से यह इंजन कम ताकतवर साबित होता, ऐसे में दूसरा विकल्प था सियाज़ में दिए 1.4 लीटर के पट्रोल इंजन का, लेकिन इस बड़े इंजन को दिए जाने से इस छोटी एसयूवी पर ज्यादा टैक्स लगता। इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए कंपनी के पास ब्रेज़ा में 1.0 लीटर का बूस्टरजेट इंजन देना ही सबसे बेहतर और कारगर विकल्प था। यह इंजन छोटा भी है और 110 पीएस की ताकत के साथ ब्रेज़ा को मुकाबले में आगे बनाए रखेगा। 



रिपोर्ट के मुताबिक 1.0 लीटर के बूस्टरजेट इंजन को फिलहाल बलेनो के पावरफुल आरएस वेरिएंट और ब्रेज़ा के लिए भारत में इंपोर्ट किया जाएगा। बाद में इस इंजन को यहीं तैयार किया जाएगा। कीमत की बात करें तो इस इंजन वाली पेट्रोल ब्रेज़ा के लिए ग्राहकों और ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। बूस्टरजेट इंजन वाली ब्रेज़ा की कीमत डीज़ल इंजन वाले वेरिएंट से थोड़ी ज्यादा होगी। 

यह भी पढ़ें : जानिये, मारूति विटारा ब्रेज़ा को खरीदने की पांच बड़ी वजहें

सोर्सःऑटोकारइंडिया

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

मारुति विटारा ब्रेज़ा 2016-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience