• English
  • Login / Register

ग्रैंड विटारा और हाइराइडर को लाॅन्च कर डीजल पावरट्रेन का दबदबा खत्म करेंगे मारुति-टोयोटा

प्रकाशित: जुलाई 25, 2022 04:37 pm । भानुमारुति ग्रैंड विटारा

  • 1.9K Views
  • Write a कमेंट

भारत के सब काॅम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में अब काॅम्पिटशन और ज्यादा सख्त होने वाला है क्योंकि इस सेगमेंट में अब मारुति और टोयोटा अपनी नई एसयूवी कारों के साथ उतरने वाली है। खासतौर से मारुति की ग्रैंड विटारा एसयूवी हुंडई क्रेटा का मार्केट शेयर खराब कर सकती है। 

इस सेगमेंट में मारुति और टोयोटा स्ट्रान्ग हाइब्रिड पावरट्रेन की पेशकश भी करेगी। मारुति के डेटा के अनुसार इस सेगमेंट में डीजल कारों को मार्केट शेयर 51 प्रतिशत का है। जबकि सब काॅम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में पेट्रोल कारों का दबदबा है जहां मारुति ब्रेजा एसयूवी का मार्केट शेयर 80 प्रतिशत है। 

Maruti K10 C Petrol engine

इंडियन पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट की कुल सेल्स में काॅम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की कारों का शेयर 18 प्रतिशत है जो कि पिछले तीन सालों में बढ़कर 45 प्रतिशत हो गया है। इस सेगमेंट में वर्तमान में हुंडई क्रेटा,किआ सेल्टोस,फोक्सवैगन टाइगन,स्कोडा कुशाक,एमजी एस्टर और जल्द लाॅन्च होने वाली मारुति एस क्राॅस उपलब्ध है। इनमें से केवल क्रेटा/सेल्टोस ही दो ऐसे माॅडल्स है जिनमें डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया है। यही वजह है कि ये दोनों कारें सेगमेंट में काफी पाॅपुलर हैं। 

स्कोडा फोक्सवैगन,मारुति और एमजी के केवल पेट्रोल इंजन में उपलब्ध माॅडल्स का मार्केट शेयर केवल 23 प्रतिशत है। मारुति ग्रैंड विटारा पेट्रोल इंजन के साथ ही पेश की जाएगी मगर ये इस सेगमेंट में काफी पाॅपुलर साबित होगी। 

maruti grand vitara

ऐसा ही कुछ पहले सब काॅम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में भी देखा गया था जहां 2018 तक डीजल सब काॅम्पैक्ट एसयूवी कारों का मार्केट शेयर 80 प्रतिशत तक हुआ करता था। तब मारुति विटारा ब्रेजा में केवल डीजल इंजन दिया जाता था और ये सेगमेंट की नंबर 1 कार हुआ करती थी। 2020 में विटारा ब्रेजा डीजल माॅडल को बंद कर दिया गया और ये केवल पेट्रोल इंजन में ही उपलब्ध होने लगी। इसके बाद इसकी सेल्स में काफी फर्क भी आने लगा। 

हालांकि काॅम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में पेट्रोल और डीजल माॅडल के मार्केट शेयर की तुलना एकतरफा नहीं की जा सकती है मगर सब काॅम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में डीजल माॅडल्स का दबदबा खत्म होने का दावा जरूर किया जा सकता है। इतना जरूर कहा जा सकता है कि मारुति ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाइराइडर के हाइब्रिड माॅडल्स इस सेगमेंट में डीजल कारों का दबदबा खत्म करने का काम जरूर पूरा कर सकते हैं। 

was this article helpful ?

मारुति ग्रैंड विटारा पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience