जानिए ऑन रोड कितना माइलेज देती है मारुति एक्सएल6 ऑटोमैटिक
प्रकाशित: दिसंबर 12, 2019 10:58 am । सोनू । मारुति एक्सएल6 2019-2022
- 636 Views
- Write a कमेंट
मारुति सुजुकी इंडिया ने हाल ही में एक्सएल6 एमपीवी को लॉन्च किया है। यह मारुति अर्टिगा पर बनी प्रीमियम एमपीवी है। इस में 1.5 लीटर बीएस6 पेट्रोल इंजन, माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ दिया गया है। कंपनी के अनुसार यह कार 17.99 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। हमने हाल ही में ऑन-रोड माइलेज का पता लगाने के लिए इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट को चलाकर देखा है। हमारे टेस्ट में कैसा रहा इस कार का प्रदर्शन, जानेंगे यहां:-
इंजन |
1.5-लीटर पेट्रोल |
पावर |
105 पीएस |
टॉर्क |
138 एनएम |
गियरबॉक्स |
4-स्पीड एटी |
एआरएआई माइलेज |
17.99 किलोमीटर प्रति लीटर |
टेस्ट माइलेज (सिटी) |
11.85 किलोमीटर प्रति लीटर |
टेस्ट माइलेज (हाईवे) |
18.11 किलोमीटर प्रति लीटर |
हमारे टेस्ट में इस कार ने शहर में कंपनी के बताए आंकड़ों से काफी कम माइलेज दिया। हालांकि हाईवे पर इसने कंपनी के आंकड़ों को भी पार दिया।
माइलेज को बेहतर तरीके से समझने के लिए हमने कार को अलग-अलग परिस्थितियों में भी चलाकर देखा, जिसके नतीजे कुछ इस प्रकार रहे:-
50% शहर, 50% हाईवे |
25% शहर, 75% हाईवे |
75% शहर, 25% हाईवे |
14.06 किमी. प्रति लीटर |
15.99 किमी. प्रति लीटर |
12.97 किमी. प्रति लीटर |
अगर आप सिटी और हाईवे दोनों जगह बराबर राइड करते हैं तो इससे करीब 14.06 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज की उम्मीद कर सकते हैं। वहीं अगर आपका ज्यादा वक्त हाईवे ड्राइव में गुजरता है तो यह कार करीब 16 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी। अगर आप ज्यादा समय सिटी राइड में बिताते हैं तो यह करीब 13 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी।
यह भी पढें : इस दिसंबर खरीदें मारुति की कार, चल रही है ऑफर्स की बहार