• English
  • Login / Register

लीक हुई मारूति विटारा ब्रेज़ा के वेरिएंट और फीचर्स की जानकारी, डालिए एक नज़र

प्रकाशित: जनवरी 29, 2016 03:52 pm । manishमारुति विटारा ब्रेज़ा 2016-2020

  • 16 Views
  • Write a कमेंट

मारूति की जल्द आने वाली विटारा ब्रेज़ा घरेलू बाजार में लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। कंपनी की इस कार का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है। इस सब 4-मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी को ऑटो एक्स्पो के दौरान दिखाया जाना है। लेकिन उससे पहले ही इस कार के वेरिएंट और फीचर्स से जुड़ी जानकारी लीक हो गई है। घरेलू बाजार में इस कार की टक्कर फोर्ड ईकोस्पोर्ट और महिन्द्रा टीयूवी-300 से होगी।

लीक हुई जानकारी के मुताबिक विटारा ब्रेज़ा 6 वेरिएंट में आएगी। यह वेरिएंट होंगे: एलडीआई, एलडीआई (ओ), वीडीआई, वीडीआई (ओ), जेडडीआई और जेडडीआई प्लस।

ब्रेज़ा के वेरिएंट और फीचर्स इस प्रकार हैं...

एलडीआई
विटारा ब्रेज़ा के बेस वेरिएंट में डबल बैरल हैडलैंप, बंपर माउंटेड टर्न इंडिकेटर, 15-इंच स्टील व्हील और ब्लैक बॉडी क्लैडिंग के अलावा फ्रंट पावर विंडो, मैनुअल एसी, टिल्ट स्टीयरिंग, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम, स्पीड सेंसिटिव डोर लॉक, ऑडियो सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी,  क्लच के बगल में डैड पैडल, इंजन इमोबिलाइजर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ड्राइवर साइड एयरबैग को स्टैंडर्ड फीचर में शामिल किया गया है।

एलडीआई (ओ)
इस वेरिएंट को बेस मॉडल से ऊपर रखा गया है जिसमें सेफ्टी पैक उपलब्ध कराया जाएगा। इस सेफ्टी पैक में एबीएस और ईबीडी के साथ फोर्स लिमिटर और सीट-बेल्ट प्री-टेंशनर जैसे फीचर्स शामिल होंगे।

वीडीआई
इस ट्रिम में फ्लोटिंग रूफ, ब्लैक फिनिश रूफ रेल, स्किड प्लेट, बॉडी कलर डोर हैंडल और व्हील कवर मिलेंगे। इसके अलावा गियर शिफ्ट इंडिकेटर, की-लैस एंट्री, रियर पावर विंडो, रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रो-मैग्नेटिक टेलगेट, पैसेंजर वैनिटी मिरर, फैब्रिक लाइनिंग और सिक्योरिटी अलार्म जैसे फीचर्स शामिल हैं।

वीडीआई (ओ)
इस ट्रिम में ड्यूल एयरबैग के साथ एबीएस और ईबीडी जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जाएंगे।

जेडडीआई
यह विटारा ब्रेज़ा का टॉप वेरिएंट है। इस ट्रिम में अलॉय व्हील, गनमेटल ग्रे रूफ रेल, सिल्वर फिनिश स्किड प्लेट, क्रोम ग्रिल, रियर वाइपर और वॉशर, प्रोजेक्टर हैडलैंप और फॉग लैंप शामिल है। इसके अलावा ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पियानो ब्लैक और अल्युमीनियम फिनिश, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, स्टीयरिंग माउंडेट ऑडियो और ब्लूटूथ कंट्रोल, स्पीडोमीटर में मूड लाइट, 60:40 स्प्लिट रियर सीट, इनसाइड डोर हैंडल पर क्रोम, हाई-क्वालिटी फैब्रिक सीट, बूट एसेसरी सॉकेट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

जेडडीआई प्लस
यह ब्रेज़ा का टॉप वेरिएंट है। इसमें रेन सेंसिंग वाइपर, इलेक्ट्रिकली फोल्ड होने वाले ओआरवीएम, स्मार्टप्ले इंफोटेंमेंट सिस्टम के साथ एपल कार-प्ले सिस्टम, इनबिल्ट नेविगेशन, रिवर्स पार्किंग कैमरा, पुश बटन स्टार्ट, क्रूज कंट्रोल, कूल्ड ग्लोव बॉक्स और स्लाइडिंग आर्म रेस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें सेफ्टी के लिए ड्यूल एयरबैग और एबीएस-ईबीडी जैसे फीचर्स मिलेंगे।

विटारा ब्रेज़ा में 1.3 लीटर डीज़ल इंजन मिलने की उम्मीद है। पेट्रोल वेरिएंट केवल एक्सपोर्ट के लिए ही तैयार किया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि इसे ऑटो एक्सपो में दिखाए जाने के बाद मार्च आखिर तक लॉन्च कर दिया जाएगा। अनुमानित कीमत 6 लाख से  9 लाख रुपए के बीच हो सकती है। यह भी चर्चा है कि इसे मारूति की प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा के जरिये बेचा जाएगा।

यह भी पढ़ें:

भारत में सिर्फ डीज़ल इंजन के साथ आ सकती है विटारा ब्रेज़ा

इमेज सोर्सः ओवरड्राइव

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

मारुति विटारा ब्रेज़ा 2016-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience