भारत में सिर्फ डीज़ल इंजन के साथ आ सकती है विटारा ब्रेज़ा
प्रकाशित: जनवरी 28, 2016 02:33 pm । sumit । मारुति विटारा ब्रेज़ा 2016-2020
- 15 Views
- Write a कमेंट
मारूति, विटारा ब्रेज़ा के साथ कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में कदम रखने को पूरी तरह तैयार है। लंबे वक्त से सुर्खियों में छाई रही विटारा ब्रेज़ा को लेकर करीब-करीब रोज़ ही नई जानकारियां सामने आ रही हैं। ताज़ा खबर है कि भारतीय बाज़ार में विटारा ब्रेज़ा को केवल डीज़ल इंजन के साथ उतारा जा सकता है। पहले इसके पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों में आने की जानकारी मिली थी। लेकिन ताजा खबर के मुताबिक पेट्रोल वर्जन को केवल निर्यात के लिए रखा गया है।
घरेलू बाज़ार में इस कॉम्पैक्ट एसयूवी का मुकाबला फोर्ड ईकोस्पोर्ट, टीयूवी-300 और हुंडई क्रेटा से होगा। इसकी लॉन्चिंग के बारे में अभी कोई घोषणा नहीं हुई है। इसे ऑटो एक्सपो-2016 में दिखाया जाना है। कार की संभावित कीमत 6-9 लाख रूपए रहने की उम्मीद है।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ब्रेज़ा में स्विफ्ट हैचबेक की तरह 1.3-लीटर डीज़ल इंजन मिलेगा, जो 74बीएचपी की पावर व 190एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। पेट्रोल वेरिएंट को फिलहाल निर्यात के लिए रखा गया है। इसमें 1.5-लीटर इंजन आएगा। कंपनी ने कार की 10,000 यूनिट प्रति महीने बनाने की योजना बनाई है। अन्य फीचर्स की बात करें तो संभावना है कि विटारा ब्रेज़ा में प्रोजेक्टर हैडलैंप्स के साथ डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइट्स दी जाएंगी। जो इस सेगमेंट में पहली बार देखने को मिलेगी।
यह भी पढ़ें:
ईकोस्पोर्ट और टीयूवी-300 को कितनी कड़ी टक्कर दे पाएगी विटारा ब्रेज़ा
सोर्सः ईटीऑटो