ईकोस्पोर्ट और टीयूवी-300 को कितनी कड़ी टक्कर दे पाएगी विटारा ब्रेज़ा
प्रकाशित: जनवरी 25, 2016 05:53 pm । raunak । मारुति विटारा ब्रेज़ा 2016-2020
- 23 Views
- 1 कमेंट्स
- Write a कमेंट
वाईबीए कोडनेम से सामने आई मारूति की कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेज़ा से जल्द ही पर्दा उठने वाला है। अभी तक इसकी जो भी तस्वीरें, वीडियो और जानकारियां सामने आई हैं। उन्हें देखते हुए लगता है कि विटारा ब्रेज़ा महिन्द्रा टीयूवी-300 और फोर्ड ईकोस्पोर्ट के लिए चिंता का सबब बन सकती है।
सबसे पहले बात करते हैं एक्सटीरियर की। बॉडी स्टाइलिंग के मामले में इस सेगमेंट में फिलहाल ईकोस्पोर्ट का जलवा बरकरार है। ईकोस्पोर्ट देखने में बड़ी और दमदार लगती है। इसकी विजुअल अपील काफी शानदार है। अब तक सामने आई तस्वीरों और वीडियो को देखते हुए माना जा रहा है कि ब्रेज़ा भी इस मामले में कमतर साबित नहीं होगी। संभावना है कि इसकी छत को कंट्रास्ट कलर (बॉडी कलर से अलग) में दिया जाए। फिलहाल सुज़ुकी ब्रिटेन में स्विफ्ट और विटारा में कंट्रास्ट रूफ दे रही है। जो देखने में काफी आकर्षक लगती है। कंट्रास्ट रूफ के अलावा ब्रेज़ा में प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, डे-टाईम रनिंग एलईडी लाइटों के साथ देखने को मिलेंगे। यह बलेनो की तरह बाई-जे़नन हैडलैंप्स हो सकते हैं। यह फीचर इस सेगमेंट में पहली बार देखने को मिलेगा। पीछे की तरफ भी एलईडी टेललैंप्स देखने को मिल सकते हैं। कार में 16 इंच के 5-ट्विन स्पोक अलॉय व्हील लगे होंगे जो इसे बोल्ड लुक देंगे।
इंटीरियर की बात करें तो यहां सुजुकी का सात इंच का टच-स्क्रीन स्मार्ट-प्ले इंफोटेंमेंट सिस्टम देखने को मिल सकता है। जो इस सेगमेंट में पहली बार देखने को मिलेगा। ब्रेज़ा के कई स्पाई शॉट्स में इस सिस्टम को देखा जा चुका है।
इंजन के बारे में बात करें तो ब्रेज़ा में सियाज़ और अर्टिगा में इस्तेमाल हो रही हाईब्रिड पावरट्रेन दिए जाने की संभावना है। इससे ब्रेज़ा अपने सेगमेंट की दूसरी कारों के मुकाबले कहीं बेहतर माइलेज़ देगी।
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो ब्रेज़ा में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस और ईबीडी स्टैंडर्ड फीचर्स के तौर पर देखने को मिल सकते हैं। कीमतों की बात करें तो पूरी उम्मीद है कि मारूति इसके दामों को बेहद प्रतिस्पर्धी रखेगी, जैसा कि कंपनी ने बलेनो के मामले में किया था।
इन शुरुआती तथ्यों पर गौर करें तो लगता है कि विटारा ब्रेज़ा के आने के बाद सब कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में मुकाबला वैसा ही कड़ा होने वाला है जैसा अभी प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: आगे से ऐसी दिखेगी विटारा ब्रेज़ा