फेसलिफ्ट मारूति सुज़ुकी एस-क्रॉस की बुकिंग शुरू
प्रकाशित: सितंबर 05, 2017 06:58 pm । raunak । मारुति एस-क्रॉस 2017-2020
- 13 Views
- 4 कमेंट्स
- Write a कमेंट
मारूति सुज़ुकी ने फेसलिफ्ट एस-क्रॉस की बुकिंग शुरू कर दी है, इसे मारूति के प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा के जरिये बुक किया जा सकता है। फेसलिफ्ट एस-क्रॉस के डिजायन और फीचर में कई अहम बदलाव देखने को मिलेंगे।
मारूति ने पिछले साल जुलाई में एस-क्रॉस फेसलिफ्ट से पर्दा उठाया था। फेसलिफ्ट एस-क्रॉस में आगे की तरफ क्रोम वाली नई ग्रिल दी गई है। इसके हैडलैंप्स में भी बदलाव हुआ है, इस में नए एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटों के साथ दिए गए हैं।
साइड वाले हिस्से में ध्यान दें तो यहां नए डायमंड-कट अलॉय व्हील लगे हैं। पीछे की तरफ नया बंपर दिया गया है। टेललैंप्स में एलईडी ग्राफिक्स का इस्तेमाल हुआ है। केबिन में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
एस-क्रॉस फेसलिफ्ट में 1.3 लीटर का डीज़ल इंजन दिया जा सकता है, यह इंजन 90 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क देगा।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध फेसलिफ्ट एस-क्रॉस में 1.0 लीटर और 1.4 लीटर बूस्टरजेट इंजन दिया गया है, इनकी पावर क्रमशः 111 पीएस और 140 पीएस है, जबकि टॉर्क क्रमशः 170 एनएम और 220 एनएम है। कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत आने वाली फेसलिफ्ट एस-क्रॉस में कंपनी पेट्रोल इंजन का विकल्प दे सकती है, देखने वाली बात ये होगी कि पेट्रोल वेरिएंट में कंपनी कौन सा इंजन देती है।
यह भी पढें : क्या खासियतें समाई हैं रेनो कैप्चर में, जानिये यहां