Login or Register for best CarDekho experience
Login

मारूति बलेनो को मिलीं एक लाख से ज्यादा बुकिंग

संशोधित: मार्च 08, 2016 04:14 pm | saad | मारुति बलेनो 2015-2022

मारूति सुजु़की की प्रीमियम हैचबैक बलेनो के खाते में एक और सफलता जुड़ गई है। इस प्रीमियम हैचबक की बुकिंग एक लाख के आंकड़े को पार कर गई है। इसमें निर्यात की गई कारों के आंकड़े भी शामिल हैं। अक्टूबर 2015 में आई नई बलेनो ने बेहद कम वक्त में ही अच्छी सफलता हासिल की है। इस सेगमेंट में हुंडई की एलीट आई-20 आने के बाद मारूति काफी पीछे रह गई थी। प्रतियोगिता में बने रहने के लिए बलेनो की रिसर्च व डवलपमेंट पर मारूति ने कड़ी मेहनत की, जो सफल साबित हुई।

मारूति सुजु़की ने भारत में तैयार बलेनो का यूरोप में निर्यात भी शुरू कर दिया है। कुछ वक्त पहले ही 1800 कारों के प्रथम बैच को यूरोपीय देश इटली, जर्मनी, पोलैंड, स्लोवेनिया, बेल्जियम और स्पेन भेजा गया। बलेनो को जापान में उतारा जाना है। यहां भी बलेनो की पहली खेप पहुंच चुकी है।

इंजन स्पेक्स की बात करें तो मारूति बलेनो 1.2 लीटर पेट्रोल व 1.3 लीटर डीज़ल दोनों इंजन विकल्प में उपलब्ध है। दोनों में ही 5-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स दिया गया है। वहीं यूरोप और जापान भेजी गईं कारों में केवल 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन और सीवीटी ट्रांसमिशन दिया गया है। इनमें एसएचवीएस हाईब्रिड टेकनोलॉजी की पेशकश की गई है। इंटरनेशनल मार्केट में बलेनो का एडवांस 1.0 लीटर बूस्टरजेट वेरिएंट भी उपलब्ध है, जिसका भारत में आने का अभी इंतजार किया जा रहा है।

घरेलू बाजार में मारूति बलेनो का मुकाबला होंडा जैज़ और हुंडई एलीट आई-20 से है। वहीं अगर इसका पावरफुल 1.0 लीटर बूस्टरजेट आरएस वेरिएंट देश में आता है तो निश्चित ही बलेनो अपने प्रतियोगियों पर और ज्यादा भारी पड़ेगी।

यह भी पढ़ें :

इंतजार खत्म, आज लॉन्च होगी मारूति विटारा ब्रेज़ा


s
द्वारा प्रकाशित

saad

  • 12 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मारुति बलेनो 2015-2022 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत