• English
  • Login / Register

मारूति वैगन-आर में जुड़ा नया वेरिएंट ‘वीएक्सआई-प्लस’, कीमत 4.69 लाख रूपए से शुरू

प्रकाशित: जनवरी 27, 2017 08:07 pm । raunakमारुति वैगन आर 2013-2022

  • 18 Views
  • Write a कमेंट

मारूति सुज़ुकी ने वैगन-आर का एक नया वेरिएंट वीएक्सआई-प्लस लॉन्च किया है, इसकी शुरुआती कीमत 4.69 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। यह वैगन-आर का टॉप वेरिएंट होगा। इस में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा।

कंपनी के मुताबिक वैगन-आर वीएक्सआई-प्लस को ग्राहकों की मांग के हिसाब से तैयार किया गया है। यह पहले से ज्यादा स्टाइलिश, कंफर्ट और एडवांस सेफ्टी फीचर से लैस है।

क्या खासियतें समाई है इसमें, जानने के लिए बढ़ते हैं आगे...

एक्सटीरियर

  • आगे और पीछे की तरफ कुछ बदलाव हुए हैं। आगे की तरफ ड्यूल बैरल हैडलैंप्स के साथ प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, ग्रिल और बम्पर में बदलाव हुआ है, जबकि पीछे की तरफ बदलाव किए नए क्लीयर लैंस टेललैंप्स दिए गए हैं। ये फीचर वैगन-आर पर ही बनी स्टिंग-रे से लिए गए हैं।
  • इसमें भी 14 इंच के गनमैटल अलॉय व्हील दिए गए हैं, यह स्टिंग-रे जैसे ही हैं।
  • इसमें नया कलर मिडनाइट ब्लू जोड़ा गया है

केबिन

  • वैगन-आर वीएक्सआई-प्लस का केबिन ड्यूल-टोन ले-आउट में है, लेकिन इसमें स्टिंग-रे की तरह पियानो ब्लैक फिनिशिंग भी दी गई है।

सुरक्षा के लिए इस में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी का विकल्प रखा गया है। इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस में पहले की तरह 1.0 लीटर का 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा, यह 68 पीएस की पावर और 90 एनएम का टॉर्क देता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा।

वेरिएंट और कीमत

वेरिएंट ट्रांसमिशन कीमत
वैगन-आर वीएक्सआई+ मैनुअल 4,69,840 रूपए
वैगन-आर वीएक्सआई+ (ओ) मैनुअल 4,89,072 रूपए
वैगन-आर वीएक्सआई+ एजीएस ऑटोमैटिक 5,17,253 रूपए
वैगन-आर वीएक्सआई+ एजीएस(ओ) ऑटोमैटिक 5,36,486 रूपए
द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति वैगन आर 2013-2022 पर अपना कमेंट लिखें

10 कमेंट्स
1
v
vijayababu
Jan 30, 2017, 6:35:25 PM

price ????? ags optional

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    s
    suresh kulkarni
    Jan 30, 2017, 12:42:26 PM

    super car

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      1
      P
      paul kasmir
      Jan 30, 2017, 10:01:44 AM

      TEST DRIVE

      और देखें...
        जवाब
        Write a Reply
        Read Full News

        ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

        • लेटेस्ट
        • अपकमिंग
        • पॉपुलर
        ×
        We need your सिटी to customize your experience