मारुति ग्रैंड विटारा प्राइस एनालिसिस : क्या ये होगी भारत की सबसे सस्ती ऑल व्हील ड्राइव एसयूवी कार?
मारुति ग्रैंड विटारा टोयोटा हाइराइडर का ही क्रॉस बैज वर्जन है।
मारुति ग्रैंड विटारा (maruti grand vitara) जल्द लॉन्च होने वाली है। यह भारत में मारुति की सबसे प्रीमियम कार होगी। इस गाड़ी के पावरट्रेन, वेरिएंट वाइज़ फीचर्स और कलर ऑप्शंस से जुड़ी काफी कुछ जानकारियां सामने आ चुकी हैं।
मारुति ने कॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे पहले अपनी एस-क्रॉस कार को उतारा था, मगर वह सेगमेंट में हुंडई क्रेटा जैसी कार को कड़ी टक्कर नहीं दे सकी। अब माना जा रहा है कि नई ग्रैंड विटारा कार इसमें सक्षम हो सकती है। ये टोयोटा हाइराइडर का ही सुजुकी बैजिंग वाला वर्जन है।
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल और स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन ऑप्शंस दिए जाएंगे। इसमें माइल्ड-हाइब्रिड इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी। मारुति इस अपकमिंग कार में माइल्ड-हाइब्रिड इंजन के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन भी देगी। हालांकि, यह ऑप्शन इसमें केवल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही मिलेगा।
इसकी सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ ई-सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है। इसका संयुक्त पावर आउटपुट 116 पीएस है। कंपनी का दावा है कि सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ वाली ग्रैंड विटारा का माइलेज 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर होगा।
सामने आई जानकारी के अनुसार मारुति ग्रैंड विटारा की प्राइस कुछ इस प्रकार रखी जा सकती है :-
वेरिएंट |
1.5-लीटर माइल्ड हाइब्रिड एमटी |
1.5-लीटर माइल्ड हाइब्रिड एटी |
1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड |
सिग्मा |
9.5 लाख रुपये |
- |
- |
डेल्टा |
11 लाख रुपये |
12.5 लाख रुपये |
- |
ज़ेटा |
13.5 लाख रुपये |
15 लाख रुपये |
17.5 लाख रुपये |
अल्फा |
15.5 लाख रुपये |
17 लाख रुपये |
19.5 लाख रुपये |
अल्फा एडब्ल्यूडी |
16.5 लाख रुपये |
- |
- |
माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल ऑटोमेटिक वेरिएंट की तुलना में इसके स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड वेरिएंट की प्राइस करीब 2.5 लाख रुपये ज्यादा रखी जा सकती है। मारुति के दूसरे माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल पावरट्रेन मॉडल्स की तरह इसके ऑटोमेटिक ऑप्शन की प्राइस मैनुअल वेरिएंट से 1.5 लाख रुपये ज्यादा रखी जा सकती है।
यह भी पढ़ें : 2022 मारुति ग्रैंड विटारा के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर्स, जानिए यहां
न्यू ग्रैंड विटारा 2022 में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, पैनोरमिक सनरूफ, कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ 9-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, हेड-अप डिस्प्ले, 360-डिग्री व्यू कैमरा और 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल और आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज जैसे फीचर मिलेंगे।
यहां देखें मारुति ग्रैंड विटारा (संभावित प्राइस) और मुकाबले में मौजूद कारों की कीमतें :-
मारुति ग्रैंड विटारा |
टोयोटा हाइराइडर |
हुंडई क्रेटा |
किआ सेल्टोस |
स्कोडा कुशाक |
फोक्सवैगन टाइगन |
एमजी एस्टर |
9.5 लाख रुपये से 19.5 लाख रुपये |
10 लाख रुपये से 19 लाख रुपये |
10.44 लाख रुपये से 18.18 लाख रुपये |
10.19 लाख रुपये से 18.65 लाख रुपये |
11.29 लाख रुपये से 19.49 लाख रुपये |
11.4 लाख रुपये से 18.6 लाख रुपये |
10.22 लाख रुपये से 18.13 लाख रुपये |
सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।
भारत में मारुति ग्रैंड विटारा एसयूवी की बुकिंग फिलहाल जारी है। इस गाड़ी को भारत में सितंबर के आखिरी सप्ताह में लॉन्च किया जाएगा।