मारुति ग्रैड विटारा एडवेंचर कॉन्सेप्ट ऑटो एकसपो 2025 में हुआ शोकेस
प्रकाशित: जनवरी 19, 2025 02:30 pm । भानु । मारुति ग्रैंड विटारा
- 311 Views
- Write a कमेंट
मारुति ग्रैंड विटारा के नए एडवेंचर वर्जन को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में कॉन्सेप्ट के तौर पर शोकेस किया गया है। इस नए अवतार को नए एक्सटीरियर कलर के साथ स्पेशल ग्राफिक्स और एडिशनल एसेसरीज के साथ पेश किया गया है। कैसा है न्यू ग्रैंड विटारा एडवेंचर कॉन्सेप्ट,देखिए नीचे दी गई 3 तस्वीरों में:
ग्रैंड विटारा एडवेंचर कॉन्सेप्ट को नए मिलिट्री ग्रीन एक्सटीरियर कलर में पेश किया गया है जिसमें ब्लैक रूफ और स्पेशल 'एडवेंचर' ग्राफिक्स दिए गए हैं। इसकी ग्रिल के चारों ओर डीक्रोम्ड सराउंडिंग दी गई है वहीं हेडलाइट हाउसिंग को ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है। इसके अलावा इसमें ब्लैक स्किड प्लेट दी गई है जबकि ग्रैंड विटारा में सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है।
साइड प्रोफाइल की बात करें तो ग्रैंड विटारा एडवेंचर में स्पेशल ग्राफिक्स दिए गए हैं जिसमें ‘4X4’, ऑल ग्रिप स्टिकर शामिल है। बता दें कि 'ऑल ग्रिप' से मतलब है कि इसमें मारुति का ऑल व्हील ड्राइव ड्राइवट्रेन दिया गया है। इसके अलावा इसमें ब्लैक कलर के अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं। चूंकि ये एक एडवेंचर कॉन्सेप्ट है इसलिए इसमें रूफ कैरियर भी दिया गया है।
बैक पोर्शन की बात करें तो यहां से ये रेगुलर ग्रैंड विटारा जैसी ही नजर आ रही है जिसमें स्मोक्ड कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स दी गई है। इसमें दिए गए रिफ्लेक्टर और बंपर को ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है। यहां भी इस एसयूवी के टेलगेट पर 'ऑल ग्रिप' की बैजिंग दी गई है।
केवल माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन दिया गया है इसमें
ग्रैंड विटारा एडवेंचर कॉन्सेप्ट केवल ऑल व्हील ड्राइवट्रेन में ही उपलब्ध है इसलिए इसमें केवल माइल्ड हाइब्रिड इंजन ही दिया गया है जिसका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:
इंजन |
1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड |
पावर |
103 पीएस |
टॉर्क |
137 एनएम |
गियरबॉक्स |
5-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी |
ड्राइवट्रेन |
ऑल-व्हील-ड्राइव |
कीमत और मुकाबला
मारुति ग्रैंड विटारा की कीमत 10.99 लाख रुपये से 20.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच है। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, टोयोटा हाइराइडर, स्कोडा कुशाक, और फोक्सवैगन टाइगन से है। इसकी टक्कर टाटा कर्व और सिट्रोएन बसॉल्ट जैसी स्टाइलिश एसयूवी-कूपे कार से भी है।
यह भी देखें: मारुति ग्रैंड विटारा ऑन रोड प्राइस