मारुति ने 8.88 लाख रुपये की कीमत पर अर्टिगा सीएनजी को किया लॉन्च
संशोधित: जुलाई 28, 2019 09:07 am | भानु | मारुति अर्टिगा 2015-2022
- 655 Views
- Write a कमेंट
मारुति ने 8.88 लाख रुपये की कीमत पर अर्टिगा का सीएनजी वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया है। अर्टिगा सीएनजी वर्जन केवल कार के वीएक्सआई वेरिएंट में ही उपलब्ध होगी। पेट्रोल और डीज़ल वाले वर्जन से अर्टिगा सीएनजी की कीमत 70,000 रुपये ज्यादा रखी गई है।
अर्टिगा सीएनजी में पेट्रोल इंजन की तरह माइल्ड हायब्रिड टेक्नोलॉजी का फीचर नहीं दिया गया है। सीएनजी मोड पर चलाने से अर्टिगा का 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 92 पीएस की पावर और 122 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ये पावर और टॉर्क फिगर रेगुलर पेट्रोल वेरिएंट से 13 पीएस और 16 एनएम कम है। एआरएआई टेस्ट में अर्टिगा सीएनजी को लेकर 26.20 किलोमीटर प्रति किलोग्राम माइलेज दावा किया गया है। इसमें रेगुलर 45-लीटर पेट्रोल टैंक के अलावा 60-लीटर का एक टैंक दिया गया है।। अर्टिगा सीएनजी में स्टैंडर्ड वीएक्सआई वेरिएंट वाले फीचर दिए गए हैं। सेफ्टी के लिहाज़ से इसमें ड्यूल एयरबैग, हाई स्पीड वॉर्निंग अलर्ट, प्रीटैंशनर के साथ फ्रंट सीट बेल्ट एवं फोर्स लिमिटर, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, एबीएस के साथ ईबीडी, ब्रेक असिस्ट और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: टेस्टिंग के दौरान दिखी मारुति एक्सएल6, 21 अगस्त को होगी लॉन्च
0 out ऑफ 0 found this helpful