• English
  • Login / Register

मारुति सुजुकी डिजायर सीएनजी जल्द होगी लॉन्च, कंपनी ने शुरू की बुकिंग

प्रकाशित: मार्च 07, 2022 07:15 pm । भानुमारुति स्विफ्ट डिजायर 2020-2024

  • 1.1K Views
  • Write a कमेंट

maruti dzire

मार्च में संभावित लॉन्च से पहले मारुति सुजुकी की डीलरशिप्स ने डिजायर सीएनजी की बुकिंग को खोल दिया गया है। हुंडई ऑरा और टाटा टिगॉर के बाद ये अपने सेगमेंट की तीसरी सीएनजी सेडान होगी। 

कुछ डीलरशिप्स के जरिए हमें जानकारी मिली है कि मारुति इस कार में फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट मिड वेरिएंट वीएक्सआई और सेकंड टॉप वेरिएंट जेडएक्सआई में देगी। डिजायर में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी किट दिया जाएगा। सीएनजी मोड पर इसका पावर आउटपुट 10 से 15 प्रतिशत कम हो जाएगा। इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड मिलेगा। 

maruti dzire

बता दें कि मारुति डिजायर में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप, क्रूज़ कंट्रोल, हिल-होल्ड असिस्ट के साथ ईएसपी (केवल एएमटी के लिए), डुअल फ्रंट एयरबैग और एक रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

डिजायर सीएनजी वेरिएंट्स की कीमत इसके रेगुलर पेट्रोल वेरिएंट्स से 80,000 रुपये ज्यादा रखी जा सकती है। वर्तमान में मारुति डिजायर वीएक्सआई और जेडएक्सआई वेरिएंट की कीमत 7.19 लाख रुपये और 7.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। 

यह भी पढ़ें:जल्द मारुति लाएगी ये टॉप 5 सीएनजी कारें

इसके अलावा कंपनी डिजायर सीएनजी को लॉन्च करने के बाद स्विफ्ट और बलेनो के भी सीएनजी मॉडल मार्केट में उतार सकती है। मारुति ने कुछ समय पहले ही इस ओर इशारा भी किया था कि वो आने वाले समय में अपना सीएनजी मॉडल लाइनअप बढ़ाएगी।  

was this article helpful ?

Write your Comment on Maruti स्विफ्ट Dzire 2020-2024

और देखें on मारुति स्विफ्ट डिजायर 2020-2024

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience