फिर दिखी बूस्टरजेट बलेनो, पिछले पहियों में नजर आए डिस्क ब्रेक
प्रकाशित: फरवरी 01, 2016 07:30 pm । manish । मारुति बलेनो 2015-2022
- 10 व्यूज़
- Write a कमेंट
मारूति बलेनो का बूस्टरजेट इंजन वाला वेरिएंट जल्द ही भारत में आ सकता है। बूस्टरजेट इंजन वाले वेरिएंट की झलक एकबार फिर टेस्टिंग के दौरान कैमरों में कैद हुई है। इस वेरिएंट में पिछले पहियों में भी डिस्क ब्रेक देखने को मिले हैं।
हालांकि कंपनी की ओर से अभी तक इस बूस्टर जेट इंजन वाले वेरिएंट के लॉन्च को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है। भारत में लॉन्च होने पर इसका मुकाबला अबार्थ पुंटो ईवो और फॉक्सवेगन की पोलो जीटीआई से होगा।
मारूति की हैचबैक कार बलेनो को घरेलू बाजार में काफी सराहना मिली है। लेकिन कम पावरफुल इंजन ने कुछ लोगों को निराश भी किया है। इस इंजन पर मिली प्रतिक्रिया के बाद कंपनी बलेनो के पावरफुल वेरिएंट पर काम कर रही है। 110 पीएस पावर वाले बूस्टरजेट इंजन को विशेष रूप से निर्यात के लिए भारत में तैयार किया गया है। मारूति बलेनो आरएस कॉन्सेप्ट को ऑटो एक्सपो में पेश किया जाना है। इसमें 1.0लीटर का बूस्टरजेट इंजन लगा नजर आएगा।
यह भी पढ़ें :
कितनी खास होगी बूस्टरजेट इंजन वाली बलेनो आरएस
- Renew Maruti Baleno 2015-2022 Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
0 out ऑफ 0 found this helpful