महिंद्रा एक्सयूवी.ई9 के केबिन की तस्वीरें हुई लीक, जानिए क्या कुछ मिलेगा खास
-
इसके केबिन में तीन इंटीग्रेटेड स्क्रीन सेटअप और नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
-
इस इलेक्ट्रिक कार की फुल चार्ज में रेंज 450 किलोमीटर तक हो सकती है।
-
भारत में इसे अप्रैल 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
महिंद्रा एक्सयूवी.ई9 इलेक्ट्रिक एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस अपकमिंग कार के इंटीरियर की झलक कैमरे में कैद हुई है और इसका डिजाइन महिंद्रा एक्सयूवी.ई8 के इंटीरियर जैसा ही नजर आ रहा है। क्या कुछ मिलेगा इस गाड़ी में खास, जानेंगे आगेः
बड़ा स्क्रीन सेटअप
टेस्टिंग मॉडल के केबिन में सबसे पहले जो चीज आप नोटिस करेंगे वो है इसमें दिया गया बड़ा स्क्रीन सेटअप, जो डैशबोर्ड के एक सिरे से दूसरे सिरे तक जा रहा है। इस स्क्रीन सेटअप में तीन इंटीग्रेटेड डिस्प्ले दी जाएगी, जिनमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक पैसेंजर डिस्प्ले होगी। इसके अलावा इसमें नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी देखा गया है जिसका डिजाइन कॉन्सेप्ट मॉडल से अलग है।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा स्कॉर्पियो एन बेस्ड ग्लोबल पिकअप टेस्टिंग के दौरान आया नजर, जानिए क्या कुछ मिलेगा खास
इन अपडेट के अलावा इसमें प्रोटोटायप मॉडल की तरह ही सेंटर कंसोल में पतले एसी वेंट, और वैसा ही गियर शिफ्ट लेअर दिया गया है। इसमें एक डायल भी लगा है जो ड्राइव मोड स्विच के काम आ सकता है। इसकी सीट साफ दिखाई नहीं दी है, हालांकि हम अपहोल्स्ट्री को देख सकते हैं जिसमें फेब्रिक और लेदर का कॉम्बिनेशन दिया गया है।
फीचर और सेफ्टी
महिंद्रा एक्सयूवी.ई9 में मल्टी-जोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, वेंटिलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीट, वायरलेस फोन चार्जिंग, और प्रीमियम साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। चुंकि ये एक इलेक्ट्रिक कार है ऐसे में इसमें मल्टी-लेवल रिजनरेशन और व्हीकल-टू-लोड (वी2एल) टेक्नोलॉजी भी दी जा सकती है।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा ग्लोबल पिक अप की पेटेंट इमेज आई सामने, जानिए क्या मिलेगा खास
पैसेंजर सुरक्षा के लिए इस महिंद्रा कार में 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया जा सकता है, जिसके तहत लैन कीप असिस्ट और ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फंक्शन मिल सकते हैं। ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में एक्सयूवी700 की परफॉर्मेंस को देखते हुए अनुमान लगाए जा रहे हैं कि महिंद्रा एक्सयूवी.ई9 भारत एनकैप क्रैश टेस्ट में अच्छा परफॉर्म करेगी।
बैटरी पैक और रेंज
महिंद्रा एक्सयूवी.ई9 को कंपनी के इंग्लो प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा और इस प्लेटफार्म पर बनी कार 60केडब्ल्यूएच और 80केडब्ल्यूएच बैटरी पैक सपोर्ट कर सकती है। इसमें रियर-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन दिया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की फुल चार्ज में रेंज 500 किलोमीटर तक हो सकती है।
महिन्द्रा के अनुसार यह इलेक्ट्रिक गाड़ी 175किलोवॉट तक का चार्जर सपोर्ट कर सकती है और इससे इसे महज 30 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है।
लॉन्च, प्राइस और कंपेरिजन
महिंद्रा एक्सयूवी.ई9 को एक्सयूवी.ई8 (एक्सयूवी 700 इलेक्ट्रिक) के बाद लॉन्च किया जाएगा, जिसकी 2024 के आखिर तक आने की संभावनाएं हैं। इसकी कीमत 38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला अपकमिंग टाटा हैरियर ईवी और सफारी ईवी से रहेगा।