English | हिंदी
18 अप्रैल को लॉन्च होगी महिन्द्रा एक्सयूवी500 फेसलिफ्ट
प्रकाशित: अप्रैल 11, 2018 07:27 pm । dinesh
- 13 Views
- Write a कमेंट
महिन्द्रा की अपडेट एक्सयूवी500 लॉन्चिंग के लिए तैयार है, भारत में इसे 18 अप्रैल 2018 को लॉन्च किया जाएगा। इसका मुकाबला जीप कंपास, हुंडई ट्यूसॉन, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और टाटा हैक्सा से होगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह मौजूदा मॉडल से थोड़ी महंगी हो सकती है। मौजूदा एक्सयूवी500 की कीमत 12.78 लाख रूपए से 17.86 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) होगी।
अपडेट एक्सयूवी500 की खासियतें...
बाहरी डिजायन
- अपडेट एक्सयूवी500 में आगे की तरफ विस्कर ग्रिल आएगी।
- नए डिजायन वाली हैडलाइटें, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटों के साथ आएंगी।
- फ्रंट बंपर भी नया होगा। इस में नए फॉग लैंप्स और नए सेंट्रल एयरडैम आएंगे।
- वर्टिकल टेललैंप्स की जगह त्रिकोण डिजायन वाले टेललैंप्स आएंगे।
- टेलगेट को भी नए सिरे से डिजायन किया गया है। नंबर प्लेट के ऊपर की तरफ क्रोम फिनिशिंग दी गई है।
- पीछे की तरफ भी फॉग लैंप्स आएंगे, इन्हें टेललैंप्स के नीचे की तरफ पोजिशन किया गया है।
- साइड वाले हिस्से का डिजायन मौजूदा मॉडल जैसा होगा। इस में नए अलॉय व्हील दिए जा सकते हैं।
केबिन
- फेसलिफ्ट एक्सयूवी500 के केबिन में ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड, सोफ्ट-टच मैटेरियल के साथ आएगा।
- सेंट्रल कंसोल पर पियानो ब्लैक फिनिशिंग आएगी।
- स्टीयरिंग व्हील, सेंट्रल कंसोल, सेंटर आर्मरेस्ट, गियर नोब और हैंडब्रेक पर सिल्वर फिनिशिंग देखने को मिलेगी।
- अपडेट एक्सयूवी500 में टेन-लैदर सीटें, स्टिचिंग के साथ आएगी।
इंजन और परफॉर्मेंस
- फेसलिफ्ट एक्सयूवी500 में मौजूदा मॉडल वाले 2.2 लीटर पेट्रोल और डीज़ल इंजन दिए जा सकते हैं। पेट्रोल इंजन की पावर 140 पीएस और टॉर्क 320 एनएम होगा। डीज़ल इंजन की पावर 140 पीएस और टॉर्क 330 एनएम होगा।
- फेसलिफ्ट एक्सयूवी500 के टॉप वेरिएंट में अपडेट 2.2 लीटर डीज़ल इंजन दिया जा सकता है, जो 157 पीएस की पावर और 360 एनएम का टॉर्क देगा।
- इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा।
यह भी पढें :
was this article helpful ?