कल लॉन्च होगी महिन्द्रा एक्सयूवी300
प्रकाशित: फरवरी 13, 2019 01:00 pm । dinesh । महिंद्रा एक्सयूवी300
- 17 Views
- Write a कमेंट
महिन्द्रा की सब 4-मीटर एसयूवी एक्सयूवी300 लॉन्चिंग के लिए तैयार है। भारत में इसे गुरूवार यानी 14 फरवरी 2019 को लॉन्च किया जाएगा। यह चार वेरिएंट डब्ल्यू4, डब्ल्यू6, डब्ल्यू8 और डब्ल्यू8(ओ) में आएगी। इसकी कीमत 8 लाख रूपए से 12 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। इसका मुकाबला मारूति विटारा ब्रेज़ा, फोर्ड ईकोस्पोर्ट, टाटा नेक्सन और होंडा डब्ल्यूआर-वी से होगा।
कद-काठी
|
महिन्द्रा एक्सयूवी300 |
टाटा नेक्सन |
होंडा डब्ल्यूआर-वी | ||
लंबाई |
3995एमएम |
3995एमएम |
3994एमएम |
3998एमएम |
3999एमएम |
चौड़ाई |
1821एमएम |
1790एमएम |
1811एमएम |
1765एमएम |
1734एमएम |
ऊंचाई |
1627एमएम |
1640एमएम |
1607एमएम |
1647एमएम |
1505एमएम |
व्हीलबेस |
2600एमएम |
2500एमएम |
2498एमएम |
2519एमएम |
2555एमएम |
बूट स्पेस |
260 लीटर |
328 लीटर |
350 लीटर |
352 लीटर |
363 लीटर |
महिन्द्रा एक्सूयवी300 में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन का विकल्प मिलेगा। पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन मिलेगा, जो 110 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क देगा। डीज़ल वेरिएंट में 1.5 लीटर का इंजन मिलेगा, जो 115 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क देगा। लॉन्चिंग के वक्त इस में केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स आएगा।
महिन्द्रा एक्सयूवी300 में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर भी आएंगे। इस लिस्ट में 7 एयरबैग, फ्रंट पार्किंग सेंसर, रियर डिस्क ब्रेक, टायर डायरेक्शन मॉनिटर और ड्यूल जोन एसी जैसे फीचर शामिल हैं। सुरक्षा के लिए इस में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस, ईबीडी और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर भी मिलेंगे।
इस में ईएसपी, एचएलए, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑटो प्रोजेक्टर हैडलैंप्स (एलईडी डीआरएलएस के साथ), इलेक्ट्रिक सनरूफ, रियर पार्किंग कैमरा (सेंसर के साथ) और रेन-सेंसिंग वाइपर जैसे काम के फीचर भी मिलेंगे। एक्सयूवी300 में 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम आएगा जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करेगा।
यह भी पढें : महिंद्रा एक्सयूवी300 में क्या है अच्छा और कहां रह गई कमी, जानिये यहां