महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ (एक्सयूवी300 2024) का नया टीजर हुआ जारीः पैनोरमिक सनरूफ फीचर से हुई लैस, 29 अप्रैल को उठेगा पर्दा
नए टीजर के अनुसार एक्सयूवी 3एक्सओ में कुछ फीचर एक्सयूवी400 वाले मिलेंगे जिनमें नई ड्यूल डिजिटल डिस्प्ले शामिल होगी
-
फेसलिफ्ट महिंद्रा एक्सयूवी300 को महिन्द्रा एक्सयूवी 3एक्सओ नाम से पेश किया जाएगा।
-
टीजर में नई बैज अपहोल्स्ट्री, और अपडेट क्लाइमेट कंट्रोल पैनल को दिखाया गया है।
-
इसमें सेगमेंट फर्स्ट पैनोरमिक सनरूफ और फ्री-स्टेंडिंग टचस्क्रीन की भी झलक दिखी है।
-
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, और एडीएएस फीचर दिए जा सकते हैं।
-
इसमें मौजूदा एक्सयूवी300 वाले पेट्रोल और डीजल इंजन दिए जा सकते हैं।
-
इससे 29 अप्रैल को पर्दा उठेगा और इसके कुछ समय बाद इसे लॉन्च किया जा सकता है।
-
महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ की कीमत 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
नई महिंद्रा एक्सयूवी300 को भारत में एक्सयूवी 3एक्सओ नाम से पेश किया जाएगा। कंपनी ने इसका नया टीजर जारी किया है जिसमें इसके इंटीरियर और कुछ प्रीमियम फीचर की जानकारी सामने आई है। महिंद्रा इस एसयूवी कार से 29 अप्रैल को पर्दा उठाएगी।
केबिन और फीचर की दिखी झलक
सामने आए वीडियो के अनुसार एक्सयूवी 3एक्सओ में बडे फीचर अपडेट के तौर पर सेगमेंट फर्स्ट पैनोरमिक सनरूफ दिया जा सकता है। इसके अलावा नई फ्री-फ्लोटिंग टचस्क्रीन (शायद एक्सयूवी400 की तरह 10.25-इंच यूनिट), और ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल पैनल की भी झलक दिखी है।
टीजर में नए सेंट्रल एसी वेंट्स, और नई बैज अपहोल्स्ट्री की भी झलक दिखी है। महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ एसयूवी में सभी पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट के साथ एडजस्टेबल हेडरेस्ट दिया जा सकता है।
एक्सयूवी 3एक्सओ में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 360 डिग्री कैमरा, और कुछ एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
एक्सटीरियर अपडेट
एक्सयूवी 3एक्सओ में ग्रिल पर क्रोम फिनिश में ट्राइएंगुलर एलिमेंट मिलेंगे, और ग्रिल के दोनों तरफ नई हेडलाइट दी जाएगी। सामने आए टीजर के अनुसार इसमें फैंग शेप एलईडी डीआरएल, प्रोजेक्टर हेडलाइटें, और फॉग लैंप्स, और नए अलॉय व्हील भी मिलेंगे।
पीछे की तरफ इसमें कनेक्टेड एलईडी टेललाइट, और ऊंचा बंपर दिया गया है। इस एसयूवी के टेलगेट को अपडेट किया गया है और इस पर नया लाइटिंग सेटअप दिया गया है। इस पर अब महिंद्रा लोगो के नीचे की तरफ ‘एक्सयूवी 3एक्सओ’ बैजिंग दी गई है।
यह भी पढ़ें: किया कैरेंस प्रेस्टीज प्लस (ओ) : तस्वीरों के जरिए जानिए इस नए वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है खास
इंजन
हमारा मानना है कि महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में मिलेगीः
स्पेसिफिकेशन |
1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल(टीजीडीआई) |
1.5-लीटर डीजल |
पावर |
110 पीएस |
130 पीएस |
117 पीएस |
टॉर्क |
200 एनएम |
250 एनएम |
300 एनएम |
गियरबॉक्स |
6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एएमटी |
6-स्पीड एमटी |
6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एएमटी |
हमारा मानना है कि महिंद्रा की नई सब-4 मीटर एसयूवी में एएमटी के बजाए टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया जा सकता है।
संभावित लॉन्च, प्राइस और कंपेरिजन
महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ से 29 अप्रैल को पर्दा उठेगा और इसके कुछ समय बाद इसे भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, किया सोनेट, हुंडई वेन्यू, निसान मैग्नाइट, और रेनो काइगर से रहेगा। इसके अलावा यह मारुति फ्रॉन्क्स और टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर सब-4 मीटर क्रॉसओवर को भी टक्कर देगी।
यह भी देखेंः महिंद्रा एक्सयूवी300 ऑन रोड प्राइस
महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ पर अपना कमेंट लिखें
What is it's seating capacity? 5 or 7? Does it have all front facing seats?