महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ का कौनसा वेरिएंट है सबसे बेस्ट? जानिए यहां
प्रकाशित: जून 18, 2024 05:45 pm । भानु । महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ
- 600 Views
- Write a कमेंट
महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ को इस साल की शुरूआत में लॉन्च किया गया था जो कि एक्सयूवी300 का ही एक फेसलिफ्ट वर्जन है और इसे एक ब्रांड न्यू स्टाइलिंग,अपडेटेड इंटीरियर,पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन और कई नए फीचर्स के साथ पेश किया गया है। ये सब कॉम्पैक्ट एसयूवी 5 वेरिएंट्स: एमएक्स,एमएक्स2,एमएक्स3,एएक्स5 और एएक्स7 में उपलब्ध है और काफी ध्यान से देखने के बाद हमनें एक निष्कर्ष निकाला है कि आखिर किस वेरिएंट्स में दिया गया है फीचर्स का बेस्ट कॉम्बिनेशन।
हमारा एनालिसिस
एमएक्स1: बजट का अभाव होने पर ही चुनें इसे नहीं तो एमएक्स2 वेरिएंट रहेगा बेहतर।
एमएक्स2:टाइट बजट में डीजल मैनुअल के ऑप्शन के लिए चुना जा सकता है इसे और बेस वेरिएंट के मुकाबले नए फीचर्स मिलेंगे इसमें।
एमएक्स2 प्रो: कम बजट में पेट्रोल ऑटोमैटिक का कॉम्बिनेशन और सनरूफ फीचर लेना चाहते हैं तो ये है सबसे बेहतर चॉइस।
एमएक्स3:डीजल ऑटोमैटिक कॉम्बिनेशन के लिए ही चुने इसे वरना एमएक्स2 प्रो के बदले ज्यादा कीमत देना फायदे का सौदा नही होगा साबित। इसे ज्यादा बेहतर रहेगा एमएक्स3 प्रो वेरिएंट।
एमएक्स3 प्रो: बेहतर एक्सटीरियर लुक्स के साथ एमएक्स3 वेरिएंट वाले ही फीचर्स दिए गए हैं इसमें। डीजल ऑटोमैटिक का नहीं दिया गया है ऑप्शन
एएक्स5:हमारे एक्सपर्ट ओपिनियन के हिसाब से एक्सयूवी 3एक्सओ का सबसे बेस्ट वेरिएंट है ये। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन के ऑप्शन दिए गए हैं इसमें और इस कीमत पर काफी अच्छे फीचर्स दिए गए हैं इसमें।
एएक्स5 एल: यदि आप सेफ्टी को ज्यादा तवज्जो देते हैं तो ही चुने इसे जिसमें लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम भी है मौजूद।
एएक्स7:3एक्सओ का टॉप वेरिएंट है जिसमें एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम नहीं है मौजूद। मगर इसमें पेट्रोल डीजल इंजन के ऑप्शंस के साथ कई शानदार फीचर्स जरूर दिए गए हैं। मगर इस वेरिएंट के लिए आपको देनी होगी ज्यादा कीमत।
एएक्स7एल: एएक्स5एल वेरिएंट की ही तरह एएक्सए7एल में भी एडीएएस फीचर दिया गया है।
एक्सयूवी 3एक्सओ एएक्स5 वेरिएंट: क्या यही है सबसे बेस्ट?
वेरिएंट |
एएक्स5 टर्बो पेट्रोल |
एएक्स5 डीजल |
एएक्स5L टर्बो पेट्रोल |
एमटी |
10.69 लाख रुपये |
12.09 लाख रुपये |
11.99 लाख रुपये |
एटी |
12.19 लाख रुपये |
12.89 लाख रुपये (एएमटी) |
13.49 लाख रुपये |
* कीमत एक्सशोरूम के अनुसार
हमारी राय में आपको महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ का एएक्स5 वेरिएंट लेना चाहिए क्योंकि इसकी कीमत को देखते हुए इसमें वाजिब फीचर्स दिए गए हैं। फ्रंट और रियर लाइटिंग के साथ इसका एक्सटीरियर काफी प्रीमियम है और इसमें पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शंस भी दिए गए हैं। एक्सयूवी 3एक्सओ में क्या कुछ दिया गया है खास,इसपर डालिए एक नजर:
पावरट्रेन |
|||
स्पेसिफिकेशन |
एएक्स5 |
एएक्स5एल |
|
इंजन |
1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
1.5-लीटर डीजल |
1.2-लीटर टीजीडीआई टर्बो-पेट्रोल |
पावर |
112 पीएस |
117 पीएस |
130 पीएस |
टॉर्क |
200 एनएम |
300 एनएम |
230 एनएम |
गियरबॉक्स |
6एमटी, 6एटी |
6एमटी, 6एएमटी |
6एमटी, 6एटी |
इस वेरिएंट में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शंस दिए गए हैं। यदि आपको सेगमेंट की सबसे पावरफुल कार चाहिए तो फिर इसके एएक्स5एल वेरिएंट को चुनें क्योंकि उसमें 130 पीएस की पावर देने वाले टीजीडीआई टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस और ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
एक्सटीरियर |
|
इंटीरियर |
|
कंफर्ट फीचर्स |
|
इंफोटेनमेंट |
|
सेफ्टी |
-अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल -ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग -फॉरवर्ड कॉलिजन वॉर्निंग -लेन कीप असिस्ट -ट्रैफिक साइन रीक्ग्निशन |
फीचर्स की बात करें तो 3एक्सओ एएक्स5 वेरिएंट में एक अच्छा पैकेज है। इसमें बड़ी स्क्रीन्स,वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और एडीएएस ना होने के बावजूद भी अच्छे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें सिंगल पेन सनरूफ,वायरलेस फोन चार्जर और ड्युअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे कंफर्ट फीचर्स भी दिए गए हैं।
निष्कर्ष
महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ का एएक्स5 वेरिएंट अपनी कीमत के हिसाब से काफी फीचर लोडेड वेरिएंट है। ना केवल इसका डिजाइन स्टाइलिश और इंटीरियर प्रीमियम है बल्कि इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस के साथ पेट्रोल और डीजल पावरट्रेंस के ऑप्शंस दिए गए हैं। यदि आपको ज्यादा पावरफुल इंजन के साथ स्पोर्टी ड्राइविंग एक्सपीरियंस चाहिए तो फिर आप एएक्स5 एल वेरिएंट को चुन सकते हैं जिसमें 130 पीएस पावरफुल टीजीडीआई टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है।
एएक्स5एल वेरिएंट को चुनने पर आपको एडिशनल फीचर्स और लेवल 2 एडीएएस जैसे फीचर्स मिल जाएंगे। मगर यहां इस एसयूवी का एएक्स5 वेरिएंट एक वैल्यू फॉर मनी डील है।