Login or Register for best CarDekho experience
Login

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ एमएक्स3 वेरिएंट एनालिसिस:क्या बजट बढ़ाकर ले लेना चाहिए इसे? जानिए यहां

प्रकाशित: जून 10, 2024 10:05 pm । भानुमहिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ

जो लोग नई महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ का मिड वेरिएंट लेना चाहते हैं उनके पास दो ऑप्शंस: एमएक्स2 और एमएक्स3 मौजूूद है और इन दोनों के ही प्रो नाम से सब वेरिएंट्स भी उपलब्ध हैं। एमएक्स2 और एमएक्स2 प्रो वेरिएंट्स के मुकाबले एमएक्स3 और एमएक्स3 प्रो वेरिएंट्स की कीमत 1.5 लाख रुपये ज्यादा है। क्या कुछ दिया गया है खास इन वेरिएंट्स में? ये आप जानेंगे आगे:

वेरिएंट

1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

1.2-लीटर टीजीडीआई टर्बो-पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

एमएक्स3

9.49 लाख रुपये (एमटी)/ 10.99 लाख रुपये (एटी)

10.89 लाख रुपये (एमटी)/ 11.69 लाख रुपये (एएमटी)

एमएक्स3 प्रो

9.99 लाख रुपये (एमटी)/ 11.49 लाख रुपये (एटी)

11.39 लाख रुपये (एमटी)

एएक्स5

10.69 लाख रुपये (एमटी)/ 12.19 लाख रुपये (एटी)

12.09 लाख रुपये (एमटी)/ 12.89 लाख रुपये (एएमटी)

एएक्स5 एल

11.99 लाख रुपये (एमटी)/ 13.49 लाख रुपये (एटी)

अगले वेरिएंट्स: एएक्स5/ एएक्स5 एल

एक्सयूवी 3 एक्सओ के फीचर लोडेड एएक्स की रेंज एएक्स5 से शुरू होती है। महिंद्रा ने एएक्स वेरिएंट्स में लग्जरी पैक का भी ऑप्शन रखा है जिसके नाम के पीछे एल शब्द का इस्तेमाल किया गया है और इस वेरिएंट में ज्यादा सेफ्टी और कंफर्ट फीचर्स दिए गए हैं। एएक्स5 एल वेरिंएट में केवल पेट्रोल इंजन का ही ऑप्शन दिया गया है।

एक्सयूवी 3एक्सओ एमएक्स3/एमएक्स3 प्रो वेरिएंट को ही क्यों चुनें?

सनरूफ के साथ कंफर्ट फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स के लिए इस वेरिएंट को चुना जा सकता है। एमएक्स3 और एमएक्स3 प्रो वेरिएंट्स का एक्सटीरियर लुक वैसे तो बेसिक है मगर फुल व्हील कवर और स्टाइलिश व्हील कवर्स,एलईडी प्रोजेक्ट हेडलाइट्स और कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स की वजह से इनमें एक स्ट्रॉन्ग अपील नजर आती है। इसके अलावा इन दो वेरिएंट्स में बेहतर क्वालिटी वाली डिस्प्ले,सनरूफ और वायरलेस फोन चार्जिंग भी दी गई है। यदि आप डीजल ऑटोमैटिक का कॉम्बिनेशन चाहते हैं तो ये एक बेहतर एंट्री लेवल वेरिएंट रहेगा।

इसमें क्या कुछ दिए गए हैं फीचर्स? देखिए नीचे

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट फीचर्स

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

हाइलाइटेड फीचर्स

  • फुल व्हील कवर (एमएक्स3)

  • टर्न इंडिकेटर्स के साथ एलईडी डीआरएल (एमएक्स3 प्रो)

  • डुअल-टोन केबिन थीम

  • सेकंड रो के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट


  • सनरूफ (एमएक्स3)

  • क्रूज़ कंट्रोल (एमएक्स3)

  • वायरलेस फ़ोन चार्जर (एमएक्स3)

  • 10.25-इंच एचडी टचस्क्रीन सिस्टम

  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और वायर्ड ऐप्पल कारप्ले

  • 6 एयरबैग

  • ईएससी

  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट

अन्य फीचर्स

  • एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स (एमएक्स3 प्रो)

  • कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट्स (एमएक्स3 प्रो)

  • स्टाइलिश व्हील कवर (एमएक्स3 प्रो)

  • स्टोरेज के साथ फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट

  • 60:40 स्प्लिट-फोल्डिंग रियर सीटें

  • ऑल 4 पावर विंडो

  • कीलेस एंट्री

  • 4-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम

  • रियर पार्किंग सेंसर

  • सभी पैसेंजर्स के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर

एएक्स5 और एएएक्स5 एल पर अपग्रेड करने पर मिलने वाले एक्सट्रा फीचर्स

  • ऑटो-एलईडी हेडलाइट्स

  • 16 इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील

  • रूफ रेल

  • रियर स्पॉयलर

  • लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब

  • कपहोल्डर के साथ रियर आर्मरेस्ट

  • ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम (एएक्स5 एल)

  • सेकंड रो में बैठने वाले पैसेंजर्स के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट

  • 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

  • डुअल-ज़ोन एसी

  • कीलेस एंट्री

  • पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप

  • इलेक्ट्रिकली ओआरवीएम

  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • ड्राइवर के लिए वन-टच अप पावर विंडो

  • कूल्ड ग्लवबॉक्स (एएक्स5 एल)

  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले

  • 6-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम

  • ऑनलाइन नेविगेशन

  • रिवर्स कैमरा

  • रियर वाइपर और वॉशर

  • रियर डीफॉगर

  • रेन सेंसिंग वाइपर

  • लेवल-2 एडीएएस (एएक्स5 एल)

  • ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ 360-डिग्री कैमरा (एएक्स5 एल)

  • ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (एएक्स5 एल)

एक्सयूवी 3एक्सओ एमएक्स3/एमएक्स3 प्रो वेरिएंट को क्यों किया जाना चाहिए स्किप?

70,000 से लेकर 1.2 लाख रुपये ज्यादा कीमत देकर आप एएक्स5 और एएक्स एल वेरिएंट्स को चुन सकते हैं जिनमें ज्यादा कंफर्ट और सेफ्टी फीचर्स मिल जाएंगे जिनमें ड्युअल जोन एसी,360 डिग्री कैमरा और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। एएक्स5 एल 1.2 लीटर टीजीडीआई टर्बो पेट्रोल इंजन वाला एंट्री लेवल वेरिएंट भी है।

वेरिएंट

निष्कर्ष

एमएक्स1

बजट का अभाव होने पर ही चुनें इसे नहीं तो एमएक्स2 वेरिएंट रहेगा बेहतर क्योंकि इसमें दिए गए हैं ज्यादा फीचर्स और डीजल इंजन और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शंस।

एमएक्स2

एमएक्स2

एमएक्स2 प्रो

नए फीचर्स के लिए ही चुनें इसे। एक सही एंट्री लेवल वेरिएंट कहा जा सकता है इसे ​जिसमें दिया गया है डीजल मैनुअल का ऑप्शन

इस एसयूवी का सही एंट्री लेवल पेट्रोल वेरिएंट है ये। बजट में पेट्रोल ऑटोमैटिक का कॉम्बिनेशन और सनरूफ फीचर लेना चाहते हैं तो ये है सबसे बेहतर चॉइस। इसमें डीजल इंजन का भी दिया गया है विकल्प

एमएक्स3

एमएक्स3

एमएक्स3 प्रो

डीजल ऑटोमैटिक कॉम्बिनेशन के लिए ही चुने इसे वरना एमएक्स2 प्रो के बदले ज्यादा कीमत देना फायदे का सौदा नही होगा साबित। इसे ज्यादा बेहतर रहेगा एमएक्स3 प्रो वेरिएंट।

एमएक्स3 वेरिएंट वाले ही फीचर्स दिए गए हैं इसमें। डीजल ऑटोमैटिक का नहीं दिया गया है ऑप्शन

एएक्स5

एएक्स5

एएक्स5 एल

ये वेरिएंट हमारी भी पसंद है। पेट्रोल डीजल पावरट्रेन के ऑप्शंस के साथ ​ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का भी दिया गया है विकल्प

एडीएएस,360 डिग्री कैमरा और ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स चाहिए तो ही चुने इसे।

एएक्स7

एएक्स7

एएक्स7 एल

इस एसयूवी का फुल फ्लैगशिप एक्सपीरियंस मिलेगा इस वेरिएंट में

एडीएएस,360 डिग्री कैमरा और ऑटो होल्ड के फीचर के लिए ही चुने इस वेरिएंट को।

कीमत इंट्रोडक्ट्री एक्सशोरूम दिल्ली के अनुसार

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 411 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत