महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ एएक्स7 एल Vs फोक्सवैगन टाइगन हाईलाइन:दोनों में से कौनसी एसयूवी है बेहतर,जानिए यहां
प्रकाशित: मई 28, 2024 07:54 pm । भानु
- Write a कमेंट
हाल ही में लॉन्च हुई महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ सब-4 मीटर एसयूवी में काफी शानदार फीचर्स दिए गए हैं। यहां तक कि इसमें ऐसे फीचर्स भी दिए गए हैं जो कि एक सेगमेंट ऊपर कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों में भी दिए गए हैं। मगर क्या इसी की कीमत में आने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों के मुकाबले एक्सयूवी 3एक्सओ एक वैल्यू फॉर मनी पैकेज साबित होती है? फोक्सवैगन टाइगन एक ऐसी कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसमें भी टर्बो पेट्रोल इंजन और काफी काम के फीचर्स दिए गए हैं जिसकी कीमत एक्सयूवी 3एक्सओ के टॉप पेट्रोल मॉडल के लगभग बराबर ही है। मगर इन दोनों में से कौनसी कार है ज्यादा वैल्यूएबल? ये आप जानेंगे आगे:
कीमत
एक्स-शोरूम कीमत |
||
वेरिएंट |
महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ एएक्स7 एल |
फोक्सवैगन टाइगन हाईलाइन |
मैनुअल |
13.99 लाख रुपये |
13.88 लाख रुपये |
ऑटोमैटिक |
15.49 लाख रुपये |
15.43 लाख रुपये |
एक्सयूवी 3एक्सओ एएक्स7 एल और टाइगन हाइलाइन की कीमत बराबर है और मैनुअल मॉडल के मुकाबले इनके ऑटोमैटिक मॉडल की ज्यादा कीमत भी एकदूसरे के समान ही है। एक्सयूवी 3एक्सओ यहां थोड़ी महंगी साबित होती है।
पावरट्रेन
स्पेसिफिकेशन |
महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ एएक्स7 एल |
फोक्सवैगन टाइगन हाईलाइन |
इंजन |
1.2-लीटर टीजीडीआई टर्बो-पेट्रोल |
1-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
पावर |
130 पीएस |
115 पीएस |
टॉर्क |
230 एनएम |
178 एनएम |
ट्रांसमिशन |
6मैनुअल, 6ऑटोमैटिक |
6मैनुअल, 6ऑटोमैटिक |
दोनों कारों में समान ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए गए हैं मगर यहां एक्सयूवी 3एक्सओ में ज्यादा पावरफुल टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया जो स्पोर्टी ड्राइविंग के शौकीन लोगगों को पसंद आ सकता है। इसके इस वेरिएंट में 1.5 लीटर डीजल इंजन का भी ऑप्शन दिया गया है जो टाइगन में मौजूद नहीं है।
फीचर्स
फीचर्स |
महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ एएक्स7 एल |
फोक्सवैगन टाइगन हाईलाइन |
एक्सटीरियर |
|
|
इंटीरियर |
|
|
इंफोटेनमेंट |
|
|
कंफर्ट फीचर्स |
|
|
सेफ्टी |
|
|
ये टाइगन के बेस वेरिएंट से एक ऊपर का वेरिएंट है जिसमें बेसिक कंफर्ट फीचर्स दिए गए हैं। इस मामले में एक्सयूवी 3एक्सओ ज्यादा बेहतर है जिसमें हर कैटेगरी में ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं और इसका केबिन भी ज्यादा प्रीमियम है और इसमें लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम भी मौजूद है। हालांकि सेफ्टी के मोर्चे पर फोक्सवैगन टाइगन अच्छी है क्योंकि इसे ग्लोबल एनकैप से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है।
निष्कर्ष
इन दोनों कारों के इन वेरिएंट पर गौर किया जाए तो यहां महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ ज्यादा बेहतर है जिसमें ज्यादा फीचर्स,ज्यादा परफॉर्मेंस,अपमार्केट और आलीशान केबिन और अच्छे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
यदि आप छोटे साइज की कार लेने के बारे में एक बार सोच लें और रियर सीट स्पेस से समझौता करने के लिए तैयार हैं तो फोक्सवैगन टाइगन के मुकाबले एक्सयूवी 3एक्सओ बेहतर रहेगी। आप इनमें से किस मॉडल को चुनना चाहेंगे? कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं।