• English
  • Login / Register

महिंद्रा एक्सईवी 9ई इलेक्ट्रिक कार को भारत एनकैप क्रैश टेस्ट में मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग

प्रकाशित: जनवरी 16, 2025 03:51 pm । सोनूमहिंद्रा एक्सईवी 9ई

  • 33 Views
  • Write a कमेंट

एक्सईवी 9ई को वयस्क पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 32 में से 32 पॉइंट मिले और सभी टेस्ट में ड्राइवर व फ्रंट पैसेंजर दोनों को अच्छा प्रोटेक्शन मिला

Mahindra XEV 9e Received Full 5-star Safety Rating From Bharat NCAP, Gets A Perfect Score In Adult Occupant Protection

महिंद्रा एक्सईवी 9ई भारत में कंपनी की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक कार है, जिसका अब भारत एनकैप ने क्रैश टेस्ट किया है। इस क्रैश टेस्ट में महिंद्रा एक्सईवी 9ई को वयस्क पैसेंजर और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है, साथ ही वयस्क पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसका स्कोर भी 32 पॉइंट में से 32 पॉइंट रहा। यहां देखिए महिन्द्रा एक्सईवी 9ई के क्रैश टेस्ट के परिणाम:

पैरामीटर

स्कोर

वयस्क पैसेंजर सेफ्टी

32 में से 32 पॉइंट

चाइल्ड पैसेंजर सेफ्टी

49 में से 45 पॉइंट

वयस्क पैसेंजर सेफ्टी रेटिंग

5 स्टार

चाइल्ड पैसेंजर सेफ्टी रेटिंग

5 स्टार

फ्रंटल ऑफसेट डिफोरेमेबल बैरियर स्कोर

16 में से 16 पॉइंट

साइड मूवेबल डिफोरेमेबल बैरियर टेस्ट स्कोर

16 में से 16 पॉइंट

डायनामिक स्कोर (चाइल्ड सेफ्टी)

24 में से 24 पॉइंट

Mahindra XEV 9e Received Full 5-star Safety Rating From Bharat NCAP, Gets A Perfect Score In Adult Occupant Protection

जैसा कि ऊपर फोटो में दिखाई दे रहा है एक्सईवी 9ई इलेक्ट्रिक एसयूवी-कूपे में ड्राइवर और को-ड्राइवर दोनों को सभी टेस्ट में अच्छा प्रोटेक्शन मिला। फ्रंटल ऑफसेट डिफोरमेबल बैरियर टेस्ट में ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर के सभी बॉडी पार्ट्स को ‘अच्छा’ प्रोटेक्शन मिला, जबकि साइड मूवेबल डिफोरमेबल बैरियर टेस्ट और साइड पोल टेस्ट में ड्राइवर के सिर, छाती, पेट, और पेल्विस को ‘अच्छा’ प्रोटेक्शन मिला।

18 महीने और 3 साल के बच्चे की डमी का फ्रंट और साइड टेस्ट में डायनामिक स्कोर क्रमश: 8 में से 8 और 4 में से 4 रहा।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा बीई 6 इलेक्ट्रिक कार को भारत एनकैप क्रैश टेस्ट में मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग

बैटरी पैक, मोटर और रेंज

महिंद्रा एक्सईवी 9ई में दो बैटरी पैक का विकल्प दिया गया है, जिसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

बैटरी पैक

59 केडब्ल्यूएच

79 केडब्ल्यूएच

सर्टिफाइड रेंज (एमआईडीसी पार्ट I + पार्ट II)

542 किलोमीटर

656 किलोमीटर

पावर

231 पीएस

286 पीएस

टॉर्क

380 एनएम

380 एनएम

ड्राइव टाइप

रियर-व्हील-ड्राइव

रियर-व्हील-ड्राइव

सेफ्टी फीचर

एक्सईवी 9ई में 7 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), और 360 डिग्री जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत लेन-कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, और फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग जैसे फंक्शन मिलते हैं।

प्राइस और कंपेरिजन

महिंद्रा एक्सईवी 9ई की कीमत 21.90 लाख रुपये से 30.50 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। इसका मुकाबला टाटा सफारी ईवी और टाटा हैरियर ईवी से रहेगा। इसके अलावा इसे टाटा कर्व ईवी, एमजी जेडएस ईवी, हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक, और महिंद्रा बीई 6 से प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार के तौर पर भी चुना जा सकता है।

यह भी देखें: महिंद्रा एक्सईवी 9ई ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

महिंद्रा एक्सईवी 9ई पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on महिंद्रा एक्सईवी 9ई

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience