• English
  • Login / Register

महिंद्रा एक्सईवी 9ई और बीई 6ई भारत में लॉन्च, कीमत 18.90 लाख रुपये से शुरू

संशोधित: नवंबर 26, 2024 09:03 pm | सोनू | महिंद्रा xev 9e

  • 152 Views
  • Write a कमेंट

महिंद्रा एक्सईवी 9ई और बीई 6ई के बेस मॉडल में 59 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है

Mahindra XEV 9e And BE 6e Launched In India, Prices Start From Rs 18.90 Lakh

लंबे इंतजार ​के बाद महिंद्रा ने आखिरकार अपने सब-ब्रांड्स एक्सईवी और बीई के बैनर तले एक्सईवी 9ई और बीई 6ई इलेक्ट्रिक कार को पेश कर दिया है। बीई 6ई की कीमत 18.90 लाख रुपये, जबकि एक्सईवी 9ई की प्राइस 21.90 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) से शुरू होती है। दोनों इलेक्ट्रिक गाड़ी में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए गए हैं और कई तरह के पावरट्रेन ऑप्शन दिए गए हैं जिनके दम पर ये मर्सिडीज बेंज ईक्यूए और बीएमडब्ल्यू आईएक्स1 जैसी प्रीमियम इलेक्ट्रिक कारों को कड़ी टक्कर दे सकती है।

एक्सटीरियर

दोनों नई इलेक्ट्रिक कारें अपने कॉन्सेप्ट मॉडल से इंस्पायर्ड लग रही है। एक्सईवी 9ई के साथ आगे डालते हैं इनके एक्सटीरियर डिजाइन पर एक नजर:

महिंद्रा एक्सईवी 9ई

महिंद्रा एक्सईवी 9ई का बोनट अपराइट है और इसमें महिंद्रा का नया 'इनफिनिटी' लोगो दिया गया है। बोनट के नीचे इसमें कनेक्टेड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप सेटअप दिया गया है जो कि ​वर्टिकल पोजिशन वाली एलईडी प्रोजेक्ट हेडलाइट्स तक जा रहा है। कई इलेक्ट्रिक कारों की तरह इसकी ग्रिल को खाली रखा गया है और इसमें ब्लैक कलर का लोअर बंपर दिया गया है जहां दो एलईडी फॉगलैंप और एक एयर इनलेट दिया गया है।

साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां स्लोपिंग रूफलाइन और फ्लश डोर हैंडल्स दिए गए हैं। इसमें बॉडी कलर के ओआरवीएम्स,ब्लैक कलर के बी और सी पिलर और व्हील आर्क पर ब्लैक क्लैडिंग दी गई है जो कि इस कार की पूरी लंबाई को कवर कर रही है। इसके अलावा इसमें एयरोडायनैमिकली डिजाइन किए गए ड्युअल टोन अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं जिन्हें ब्लैक कलर की फिनिशिंग दी गई है।

महिंद्रा एक्सईवी 9ई में कनेक्टेड टेललाइट सेटअप दिया गया है जिसमें फ्रंट एलईडी डीआरएल की तरह इनवर्टेड यू शेप्ड डिजाइन दिया गया है। इसके टेलगेट पर इल्यूमिनेटेड इंफिनिटी लोगो दिया गया है जिसे खासतौर पर इलेक्ट्रिक कारों में ही इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा इसमें ब्लैक रियर बंपर दिया गया है जिसपर क्रोम एप्लीक दी गई है।

महिंद्रा बीई 6ई

महिंद्रा बीई 6ई में ज्यादा शार्प बोनट डिजाइन के साथ अग्रेसिव कट और कर्व लाइनें और इल्लुमिनेटड बीई लोगो दिया गया है। इसमें भी एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट दी गई है, लेकिन इन्हें होरिजोंटल लेआउट में पोजिशन किया गया है। इसकी सी-शेप्ड एलईडी डीआरएल किसी लाइट बार से कनेक्टेड नहीं है। इसके बंपर का नीचे वाला हिस्सा ब्लैक कलर में है और इसमें एलईडी फॉग लैंप्स व सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है।

साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां पर अलग डिजाइन के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील दिए गए हैं, लेकिन इसके व्हील आर्क पर दी गई ग्लोस क्लेडिंग एक्सईवी 9ई जैसी ही है। इसके अलावा आगे वाले दरवाजों पर दिए गए फ्लश-टाइप डोर हैंडल भी अलग है, जबकि पीछे वाले डोर हैंडल को सी-पिलर में इंटीग्रेट किया गया है। बीई 6ई के व्हील आर्क ज्यादा उभरे हुए हैं, और इसके ओआरवीएम, ए, बी व सी-पिलर पर ब्लैक शेड दिया गया है।

पीछे की तरफ सी-शेप्ड डीआरएल दी गई है और ये भी कनेक्टेड नहीं है। इसके टेलगेट पर इल्लुमिनेटेड बीई लोगो दिया गया है। इसका बंपर ब्लैक कलर में है और इस पर अग्रेसिव कट व कर्व लाइनें दी गई है।

इंटीरियर

Mahindra XEV 9e interior
Mahindra XEV 6e interior

दोनों इलेक्ट्रिक कार का केबिन काफी सिंपल है और इनमें इल्लुमिनेटेड लोगो (एक्सई पर इनफिटी लोगो और बीई 6ई पर बीई लोगो) के साथ 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। बाकी लेयर्ड डैशबोर्ड डिजाइन एक जैसा ही है।

सेंटर कंसोल पर ड्राइविंग मोड और गियर शिफ्टर के लिए डायल्स दिए गए हैं। इनमें दो कपहोल्डर और दो वायरलेस फोन चार्जर भी दिए गए हैं। इनका कंसोल फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट तक फैला हुआ है।

दोनों इलेक्ट्रिक कार के केवल स्क्रीन सेटअप में अंतर है। एक्सईवी 9ई में डैशबोर्ड पर तीन स्क्रीन (एक ड्राइवर डिस्प्ले, एक टचस्क्रीन, और एक पैसेंजर डिस्प्ले) दी गई है, वहीं बीई 6ई में दो स्क्रीन दी गई है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Mahindra XEV 9e पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience