महिंद्रा एक्सईवी 9ई और बीई 6ई भारत में लॉन्च, कीमत 18.90 लाख रुपये से शुरू
संशोधित: नवंबर 27, 2024 08:48 am | सोनू | महिंद्रा एक्सईवी 9ई
- 956 Views
- Write a कमेंट
महिंद्रा एक्सईवी 9ई और बीई 6ई के बेस मॉडल में 59 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है
लंबे इंतजार के बाद महिंद्रा ने आखिरकार अपने सब-ब्रांड्स एक्सईवी और बीई के बैनर तले एक्सईवी 9ई और बीई 6ई इलेक्ट्रिक कार को पेश कर दिया है। बीई 6ई की कीमत 18.90 लाख रुपये, जबकि एक्सईवी 9ई की प्राइस 21.90 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) से शुरू होती है। दोनों इलेक्ट्रिक गाड़ी में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए गए हैं और कई तरह के पावरट्रेन ऑप्शन दिए गए हैं जिनके दम पर ये मर्सिडीज बेंज ईक्यूए और बीएमडब्ल्यू आईएक्स1 जैसी प्रीमियम इलेक्ट्रिक कारों को कड़ी टक्कर दे सकती है।
एक्सटीरियर
दोनों नई इलेक्ट्रिक कारें अपने कॉन्सेप्ट मॉडल से इंस्पायर्ड लग रही है। एक्सईवी 9ई के साथ आगे डालते हैं इनके एक्सटीरियर डिजाइन पर एक नजर:
महिंद्रा एक्सईवी 9ई
महिंद्रा एक्सईवी 9ई का बोनट अपराइट है और इसमें महिंद्रा का नया 'इनफिनिटी' लोगो दिया गया है। बोनट के नीचे इसमें कनेक्टेड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप सेटअप दिया गया है जो कि वर्टिकल पोजिशन वाली एलईडी प्रोजेक्ट हेडलाइट्स तक जा रहा है। कई इलेक्ट्रिक कारों की तरह इसकी ग्रिल को खाली रखा गया है और इसमें ब्लैक कलर का लोअर बंपर दिया गया है जहां दो एलईडी फॉगलैंप और एक एयर इनलेट दिया गया है।
साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां स्लोपिंग रूफलाइन और फ्लश डोर हैंडल्स दिए गए हैं। इसमें बॉडी कलर के ओआरवीएम्स,ब्लैक कलर के बी और सी पिलर और व्हील आर्क पर ब्लैक क्लैडिंग दी गई है जो कि इस कार की पूरी लंबाई को कवर कर रही है। इसके अलावा इसमें एयरोडायनैमिकली डिजाइन किए गए ड्युअल टोन अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं जिन्हें ब्लैक कलर की फिनिशिंग दी गई है।
महिंद्रा एक्सईवी 9ई में कनेक्टेड टेललाइट सेटअप दिया गया है जिसमें फ्रंट एलईडी डीआरएल की तरह इनवर्टेड यू शेप्ड डिजाइन दिया गया है। इसके टेलगेट पर इल्यूमिनेटेड इंफिनिटी लोगो दिया गया है जिसे खासतौर पर इलेक्ट्रिक कारों में ही इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा इसमें ब्लैक रियर बंपर दिया गया है जिसपर क्रोम एप्लीक दी गई है।
महिंद्रा बीई 6ई
महिंद्रा बीई 6ई में ज्यादा शार्प बोनट डिजाइन के साथ अग्रेसिव कट और कर्व लाइनें और इल्लुमिनेटड बीई लोगो दिया गया है। इसमें भी एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट दी गई है, लेकिन इन्हें होरिजोंटल लेआउट में पोजिशन किया गया है। इसकी सी-शेप्ड एलईडी डीआरएल किसी लाइट बार से कनेक्टेड नहीं है। इसके बंपर का नीचे वाला हिस्सा ब्लैक कलर में है और इसमें एलईडी फॉग लैंप्स व सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है।
साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां पर अलग डिजाइन के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील दिए गए हैं, लेकिन इसके व्हील आर्क पर दी गई ग्लोस क्लेडिंग एक्सईवी 9ई जैसी ही है। इसके अलावा आगे वाले दरवाजों पर दिए गए फ्लश-टाइप डोर हैंडल भी अलग है, जबकि पीछे वाले डोर हैंडल को सी-पिलर में इंटीग्रेट किया गया है। बीई 6ई के व्हील आर्क ज्यादा उभरे हुए हैं, और इसके ओआरवीएम, ए, बी व सी-पिलर पर ब्लैक शेड दिया गया है।
पीछे की तरफ सी-शेप्ड डीआरएल दी गई है और ये भी कनेक्टेड नहीं है। इसके टेलगेट पर इल्लुमिनेटेड बीई लोगो दिया गया है। इसका बंपर ब्लैक कलर में है और इस पर अग्रेसिव कट व कर्व लाइनें दी गई है।
इंटीरियर
दोनों इलेक्ट्रिक कार का केबिन काफी सिंपल है और इनमें इल्लुमिनेटेड लोगो (एक्सई पर इनफिटी लोगो और बीई 6ई पर बीई लोगो) के साथ 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। बाकी लेयर्ड डैशबोर्ड डिजाइन एक जैसा ही है।
सेंटर कंसोल पर ड्राइविंग मोड और गियर शिफ्टर के लिए डायल्स दिए गए हैं। इनमें दो कपहोल्डर और दो वायरलेस फोन चार्जर भी दिए गए हैं। इनका कंसोल फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट तक फैला हुआ है।
दोनों इलेक्ट्रिक कार के केवल स्क्रीन सेटअप में अंतर है। एक्सईवी 9ई में डैशबोर्ड पर तीन स्क्रीन (एक ड्राइवर डिस्प्ले, एक टचस्क्रीन, और एक पैसेंजर डिस्प्ले) दी गई है, वहीं बीई 6ई में दो स्क्रीन दी गई है।
फीचर और सेफ्टी
महिंद्रा ने एक्सईवी 9ई और बीई 6ई इलेक्ट्रिक कार में कई प्रीमियम फीचर दिए हैं, जिनमें पैनोरमिक सनरूफ, मल्टी-जोन एसी, वायरलेस फोन चार्जर, 1400 वॉट 16-स्पीकर हर्मन कार्डन ऑडियो सिस्टम, और वेंटिलेटेड व पावर्ड फ्रंट सीट शामिल है। इन इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर में ऑगमेंटेड रियल्टी (एआर) बेस्ड हेड्स-अप डिस्प्ले भी दी गई है।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इनमें 7 एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। दोनों इलेक्ट्रिक व्हीकल में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग, और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फंक्शन मिलते हैं। महिन्द्रा ने दोनों गाड़ी में पार्क असिस्ट फीचर भी दिया है जो कुछ लग्जरी कार में देखा जा सकता है।
बैटरी पैक, इलेक्ट्रिक मोटर, और रेंज
दोनों इलेक्ट्रिक कार महिंद्रा के इनग्लो प्लेटफार्म पर बनी है, जिसे महिन्द्रा ने खासकर इलेक्ट्रिक गाड़ी के लिए तैयार किया है। दोनों इलेक्ट्रिक कार में 59 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ 231 पीएस इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। इनके टॉप मॉडल में बड़े 79 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक का विकल्प भी दिया गया है। दोनों महिंद्रा इलेक्ट्रिक कार में ऑल-व्हील-ड्राइव और रियर-व्हील-ड्राइव का विकल्प मिल सकता है। एक्सईवी 9ई की फुल चार्ज में रेंज 656 किलोमीटर और बीई 6ई की फुल चार्ज में रेंज 682 किलोमीटर बताई गई है।
दोनों इलेक्ट्रिक गाड़ी 175 किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है, जिससे इसकी बैटरी महज 20 मिनट में 20 से 80 प्रतिशत चार्ज हो सकती है। इनमें तीन ड्राइव मोड: रेंज, एवरीडे, और रेस दिए गए हैं।
कंपेरिजन
महिंद्रा एक्सईवी 9ई का मुकाबला अपकमिंग टाटा हैरियर ईवी और टाटा सफारी ईवी से है, जबकि बीई 6ई की टक्कर टाटा कर्व ईवी, एमजी जेडएस ईवी, और अपकमिंग मारुति ईवीएक्स व हुंडई क्रेटा ईवी से रहेगी।