महिंद्रा के वर्चुअल शोरूम पर मिलेगा एक्सयूवी400 का डिजिटल एक्सपीरियंस, 3डी कार कॉन्फिग्रेटर और टेस्ट ड्राइव का भी ले सकेंगे अनुभव
महिंद्रा ने अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी एक्सयूवी400 के लिए एक मेटावर्स प्लेटफार्म लॉन्च किया है। यह एक तरह का वर्चुअल शोरूम है जहां ग्राहक डिजिटली इस कार को एक्सपीरियंस कर सकेंगे। इस वर्चुअल शोरूम को कंपनी ने एक्सयूवी400वर्स नाम दिया है।
एक्सयूवी400वर्स प्लेटफार्म पर आप एक प्लेयर कैरेक्टर के जरिये कंपनी के वर्चुअल शोरूम को एक्सप्लोर करेंगे। इस वर्चुअल शोरूम में आपको एक्सयूवी400 के साथ महिंद्रा की दूसरी मर्चेंडाइज और एसेसरीज भी दिखेगी।
यहां आप कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर को 3डी कार कॉन्फिग्रेटर के जरिये भी देख सकते हैं और कार के फीचर्स का डिजिटल एक्सपीरियंस ले सकते हैं। साथ ही इस वर्चुअल शोरूम पर आप कार का कलर चेंज भी कर सकते हैं और एक्सयूवी400 को अपनी पसंद के हिसाब से कस्टमाइज भी कर सकते हैं। इस मेटावर्स प्लेटफार्म पर आप महिंद्रा एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक की वर्चुअल टेस्ट ड्राइव भी ले सकते हैं और इसके लिए कई मोड और कैमरा व्यू भी आपको मिलेंगे।
महिंद्रा एंड महिंद्रा लि. के ऑटोमोटिव सेक्टर के अध्यक्ष विजय नाकरा ने कहा कि ‘एक्सयूवी400वर्स हमें बेहतर कस्टमर एक्सपीरियंस देने में सक्षम बनाएगा। हम एसयूवी खरीदने वाले युवा ग्राहकों को उनके दोस्तों और फैमिली मेंबर के साथ घर बैठे ही इस एक्सपीरियंस में शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हैं। हम एक ऐसा वातावरण प्रदान कर रहे हैं जो हमारी नई जनरेशन के तकनीक प्रेमी ग्राहकों का प्रतिनिधित्व करता है और उन्हें एक इनोवेटिव और व्यापक अनुभव प्रदान करता है।’